नई दिल्लीः पुंछ में शहीद हुए हेड कॉन्स्टेबल प्रेम सागर के घर सीएम योगी आदित्यनाथ के पहुंचने तक अफसरों ने पूरी ताकत झोंक दी। हर व्यवस्था की। घर में बिजली से लेकर एसी तक लगा दिया। शहीद के परिवार को लगा कि शायद शासन के आदेश पर ऐसा हो रहा है। मगर जैसे ही योगी चले गए उसके बाद उत्तरप्रदेश प्रशासन का जो रवैया सामने आया वो काफी शर्मनाक है. दरअसल, प्रेम सिंह की शहादत के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके परिवारवालों से मिलने देवरिया पहुंचे. उनके पहुंचने से पहले ही शहीद के घर पर अफसरों ने मुख्यमंत्री के लिए ऐसी तैयारियां करवा दीं कि उन्हें किसी तरह की दिक्कत ना हो.
क्या कहा शहीद के भाई ने
घर पर एसी, मिनरल वाटर कारपेट से लेकर सोफे तक का इंतजाम था. ये ही नहीं, घर की दीवरों पर रंग रोगन तक कर दिया गया. लेकिन जैसे ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वहां से गए, उसके आधे घंटे के बाद ही सब कुछ हटा लिया गया. शहीद प्रेमसागर के भाई के मुताबिक,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पहुंचने से पहले एसी, सोफा, कार्पेट कमरे में लगाया गया था. लेकिन जैसे ही वो गए, अधिकारियों ने सबकुछ कमरे से हटा दिया.
हाल ही में पाकिस्तान की ओर से हुए हमले में भारत के दो जवान शहीद हुए थे जिनमें यूपी के देवरिया के हेड कांस्टेबल प्रेम सागर भी थे.
सीएम ने शहीद प्रेमसागर के घर पहुंचकर उनके परिजन से मुलाकात की और 4 लाख का चेक और 2 लाख रुपए की एफडी दी.