देहरादून: भाजपा को जवाब देने के लिए अब कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी 23 दिसंबर को अल्मोड़ा पहुंच रहे हैं। राहुल की इस सभा को देखते मुख्यमंत्री हरीश रावत की 22 दिसंबर की सभा को भी स्थगित कर दिया गया है। अब मुख्यमंत्री भी 23 दिसंबर को अल्मोड़ा में हार्ट केयर यूनिट के लोकार्पण सहित कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। कांग्रेस की कोशिश अब रैली में अधिक से अधिक भीड़ जुटाने की है।
22 नवंबर को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने अल्मोड़ा में भाजपा की रैली में मुख्यमंत्री हरीश रावत और कांग्रेस को निशाने पर लिया था। तभी से कांग्रेस अल्मोड़ा में जवाबी रैली करने की रणनीति बना रही थी। राहुल गांधी का कार्यक्रम तय न होने से जवाबी रैली का मामला लंबा खिंचता गया।
राहुल गांधी से हरी झंडी नहीं मिलने के कारण 22 दिसंबर को अल्मोड़ा में मुख्यमंत्री हरीश रावत की जनसभा का कार्यक्रम तय कर दिया गया। सोमवार को राहुल गांधी ने 23 दिसंबर की रैली में शामिल होने पर सहमति जता दी। संसदीय सचिव और अल्मोड़ा के विधायक मनोज तिवारी ने इसकी पुष्टि की।
राहुल गांधी के लिए सीएम हरीश रावत ने रद्द किया प्रोग्राम
राहुल गांधी से सहमति मिलने के बाद अब सीएम हरीश रावत का 22 दिसंबर का कार्यक्रम भी स्थगित कर दिया गया है। राहुल गांधी और हरीश रावत दोनों ही 23 दिसंबर को अल्मोड़ा आएंगे। इसी दिन मुख्यमंत्री हरीश रावत अल्मोड़ा के बेस अस्पताल में खुलने जा रही कुमाऊं की पहली हार्ट केयर यूनिट के लोकार्पण के अलावा करोड़ों की लागत से निर्माणाधीन कई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे। इसके अलावा राहुल गाँधी इस बार भाजपा पर हमला करते हुए अलग अंदाज़ में देखे जा सकते हैं।
राहुल के कार्यक्रम को देखते हुए अब कांग्रेस भीड़ जुटाने को लेकर भी दबाव में है। जानकारी के मुताबिक़ इस रैली में जिले की सभी छह विधानसभा क्षेत्रों से कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया जा रहा है। भीड़ जुटाने के लिए सिटिंग विधायकों के अलावा सीटों से टिकट के दावेदारों को भी निर्देश दे दिए गए हैं। यह रैली अल्मोड़ा स्टेडियम में अथवा एसएसजे परिसर के मैदान में होगी। इसी परिसर में अमित शाह भी रैली को संबोधित कर चुके हैं।