
देहरादून: जिले की छह विधानसभा सीटों में इस बार 50 उम्मीदवार अपना भाग्य आज़माने के लिए तैयार हैं। सबसे ज्यादा 13 उम्मीदवार द्वाराहाट में और सबसे कम चार जागेश्वर सीट से चुनाव मैदान में हैं। उम्मीदवारों में 21 निर्दलियों ने भी ताल ठोकी है। इसमें सबसे ज्यादा आठ द्वाराहाट और सबसे कम दो रानीखेत सीट से चुनाव मैदान में उतरे हैं। इस चुनाव में निर्दलियों की संख्या ज्यादा होने के कारण ये राष्ट्रीय पार्टी के किसी भी प्रत्याशी का चुनावी समीकरण बिगाड़ने की भूमिका में रहेंगे।
जिले में 52,5433 मतदाता हैं। जिनमें 89,602 मतदाताओं वाली द्वाराहाट विधानसभा सीट में सबसे ज्यादा 13 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें आठ उम्मीदवार निर्दलीय हैं। जिले की सबसे ज्यादा मतदाताओं वाली सल्ट विधानसभा सीट में 95,156 मतदाता हैं और यहां 10 उम्मीदवारों में से तीन उम्मीदवार निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में हैं।
78,577 मतदाताओं वाली रानीखेत सीट में छह उम्मीदवारों में दो निर्दलीय चुनाव मैदान में हैं। 84,566 मतदाताओं वाली सोमेश्वर सीट में छह प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं इनमें तीन निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में हैं। अल्मोड़ा विधानसभा में 87,957 मतदाता हैं और यहां से 11 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन कराया है। जिसमें चार प्रत्याशी निर्दलीय तौर पर चुनाव मैदान में खड़े हैं।
जागेश्वर सीट में एक भी निर्दलीय नहीं
89,575 मतदाताओं वाली जागेश्वर विधानसभा सीट अपवाद है। यहां चार प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं इनमें भाजपा, कांग्रेस, बसपा और यूकेडी उम्मीदवार ही चुनाव में भाग्य आजमा रहे हैं। निर्दलीय रूप में किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं कराया है।