नई दिल्ली : उत्तराखंड के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। प्रधानमंत्री आवास पर हुई इस मुलाकात में मुख्यमंत्री ने राज्य के मौजूदा हालात को लेकर प्रधानमंत्री मोदी को जानकारी दी।
पर्यटन से लेकर मौजूदा राज्य की अर्थव्यवस्था के बारे में त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पीएम मोदी को बताया। सीएम ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पीएम से मुलाकात की जानकारी दी। इससे पहले उत्तराखंड के सीएम ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह से 30 मिनट की मुलाकात की।
कहा जा रहा है कि इस मुलाकात में रावत ने भारत, चीन और नेपाल सीमा सुरक्षा से लेकर कई मुद्दों पर उनसे बात की है। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री को गंगाजल व उत्तराखंड पर्यटन की कॉफी टेबल बुक भेंट की।