... अगर जिम्मेदारी ही लोग लेने लगे तो फिर वह राजनीति किस बात की! अब उत्तराखंड से राष्ट्रपति शासन हटाने के हाईकोर्ट के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने 27 अप्रैल तक रोक लगा दी है. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को जल्द से जल्द हाईकोर्ट के आदेश की कॉपी जमा करने को कहा है, साथ ही साथ कोर्ट ने केंद्र को निर्देश दिया कि वह इस बीच राष्ट्रपति शासन नहीं हटाएगा. अगर कहा जाय कि इस मामले में सभी पक्षों पर दोहरा मानदंड अपनाने के आरोप हैं तो कुछ गलत न होगा, किन्तु आगे की कहानी और भी उलझी हुई नज़र आ जाए तो किसी को आश्चर्य नहीं किया जाना चाहिए. चूंकि मामला अब सुप्रीम कोर्ट में है, इसलिए इस मामले में कुछ दिन और भी लग सकते हैं और शायद उसके बाद भाजपा अपनी सरकार बनाए या फिर राष्ट्रपति शासन ही लगा रहे. वैसे, अगर राजनीतिक हल की बात करें तो ...