देहरादून : उत्तराखंड की राजनीति में इन दिनों बीजेपी और कांग्रेस में 'शह और मात' का खेल चल रहा है। फ़िलहाल इस खेल में बीजेपी बड़े-बड़े दांव चल रही है। पहले ही कांग्रेस पार्टी के तकरीबन सभी दिग्गज नेता बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। इन नेताओं में कभी कांगेस के CM की दावेदारी करने वाले सतपाल महाराज और हरक सिंह रावत भी शामिल है।
पूर्व कांग्रेसी सीएम विजय बहुगणा भी बीजेपी में आ चुके हैं और वह यूपी में भी कांग्रेस को अपनी बहन रीता बहुगुणा जोशी के जरिये झटका दे चुके हैं। बीजेपी अब अगला जो पत्ता फेंकने का रही हैं उसमे दिग्गज कांग्रेसी एनडी तिवारी हैं। कांग्रेस से बीजेपी में आये हरक सिंह रावत और सतपाल महाराज एक वक़्त एनडी को अपना गुरु मानते थे।
इसलिए अब एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर को बीजेपी में लाने की पूरी तैयारी हो चुकी है। कहा जा रहा है कि रोहित कांग्रेस से कुमाऊं के तराई से टिकट मांग रहे थे लेकिन वह इसके लिए राजी नही थी। इसलिए वह बीजेपी का दमन थामने की तैयारी में हैं। हालही में एनडी तिवारी के जन्मदिन के बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता भगत सिंह कोश्यारी ने उनसे मुलाकात की।
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट के भी एनडी तैयारी के मिलने की खबर है। माना जा रहा है कि बीजेपी रोहित शेखर को उत्तराखण्ड में कांग्रेस की दिग्गज नेता इंदिरा हृदयेश के खिलाफ उतारना चाहते हैं।