देहरादून : उत्तराखंड में नई सरकार आने के बाद कांग्रेस सरकार के करीबी माने जाने वाले नौकरशाहों पर गाज गिरी है। नई सरकार ने चार आईएएस अफसरों का तबादला किया है। इन अफसरों के नाम नितिन भदौरिया, रंजीत कुमार सिन्हा, जीबी ओली और विनय शंकर पांडे का नाम शामिल हैं।
नितिन भदौरिया को संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी एनएचएम का प्रोजेक्ट डायरेक्टर, रंजीत कुमार सिन्हा को अपर सचिव नियोजन और जीबी ओली अपर सचिव आरईएस, मत्स्य पालन के अलावा सीएम का अपर सचिव नियुक्त किया गया है। वहीं विनय शंकर पांडे से अपर सचिव नियोजन का पद छीन लिया गया है।
इससे पहले भी उत्तराखंड आईएएस अफसरों को लेकर सवाल उठते रहे। हरीश रावत की सरकार के दौरान आईएएस राकेश शर्मा उनकेे सबसे करीबी रहे। जिसके चलते राकेश शर्मा का नाम कई बार विवादों में भी आया।
उत्तराखंड में रहे मुख्य सचिवों को पद से हटने के बाद भी भरपूर लाभ मिलता रहा। राज्य में अब तक बने तीनों ही मुख्य सूचना आयुक्त, सेवानिवृत्त मुख्य सचिव हैं। डा.आर.एस.टोलिया और नृप सिंह नपलच्याल भी मुख्य सचिव होने के बाद मुख्य सूचना आयुक्त की गद्दी पर बैठाये गए।