देहरादून : उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले सत्ताधारी कांग्रेस और बीजेपी इन दिनों अपने चुनावी प्रत्याशियों को लेकर दिन रात माथापच्ची कर रही है। इसी को लेकर दोनों पार्टियों के केंद्रीय कमान और राज्य के नेता रणनीति बनाने में लगे हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी कल ऋषिकेश में कांग्रेस के पार्टी के राज्यभर के नेताओं के साथ मंथन करेंगे। राजधानी देहरादून के राजपुर रोड स्थित कांग्रेस पार्टी के मुख्यालय में भी आज शाम को खूब हलचल थी।
इंडिया संवाद ने जब कांग्रेस कार्यालय की पड़ताल की तो देखा कि कार्यालय कार्ड, बैनर और पोस्टरों से पटा पड़ा था। कांग्रेस पार्टी के नेता लाल चंद्र शर्मा ने बताया कि कल की मीटिंग में राहुल गांधी राज्य में कांग्रेस पार्टी की ताकत का निरीक्षण करेंगे। राहुल गांधी देखना चाहते हैं राज्य में बूथ स्तर पर पार्टी के नेताओं ने क्या क्या तैयारियां की है। कहा यह भी कहा जा रहा है कि इसी के आधार पर आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी टिकटों का निर्धारण करेगी।
16 जनवरी को ऋषिकेश में होने वाली कांग्रेस मीटिंग को लेकर यह खबरें भी आम हो रही हैं कि राहुल गांधी उत्तराखंड में कोई बड़ी रैली करने से पहले मीटिंग के जरिये लोगों का रुझान देखना चाहते हैं। दरअसल राहुल गांधी और खुद मुख्यमंत्री हरीश रावत रैली में भीड़ जुटाकर बीजेपी को मैसेज देना चाहते हैं लेकिन अगर राहुल गांधी की रैली में भीड़ न जुटी तो यह कांग्रेस के लिए बड़ा झटका होगा।
कुछ दिन पहले अल्मोड़ा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में ऐतिहासिक भीड़ देखने को मिली थी। कांग्रेस चाहेगी कि राहुल गांधी की रैली में भी किसी भी हाल में इससे कम भीड़ न हो और कांग्रेस पार्टी इसी चुनौती के डर से कल ऋषिकेश में राहुल गांधी की रैली न करके पहले मीटिंग के जरिये माहौल को भांप रही है।