देहरादून: कश्मीर घाटी में हुई दो आतंकी वारदातों में उत्तराखंड के सपूत चंद्र सिंह समेत तीन जवान शहीद हो गए। आतंकियों से लोहा लेते हुए जवानों ने दो आतंकी मारे गिराए। आतंकियों के पास 18 हज़ार की नक़दी और भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद हुआ। उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के नायदखाई इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इस पर 13 राष्ट्रीय रायफल्स और पुलिस की एसओजी टीम ने इलाके की घेराबंदी की। इसकी ख़बर उसके भाई को दे दी गई है जिसके बाद से भाई गुमसुम हो चला है लेकिन अभी तक उनकी मां कौशल्या देवी को इस बारे में जानकारी नहीं दी गई।
पिथौरागढ़ के रहने वाले थे चंद्र सिंह
शहीद चंद्र सिंह उत्तराखंड के पिथौरागढ़ ज़िले के पाली पांखू के रहने वाले थे। हाल ही में उन्होंने 13 राष्ट्रीय राइफल्स को ज्वाइन किया था। मारे गए आतंकियों के पास से 18,700 रुपये, दो एके 47 रायफल और भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद किए गए हैं। फिलहाल मारे गए आतंकियों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। उधर दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम जिले में दोपहर बाद आतंकियों ने पुलिस बस पर हमला कर दिया। अंधाधुंध गोलियां बरसाने के बाद आतंकी मौके से भाग निकले। इसमें हेड कांस्टेबल तनवीर अहमद व कांस्टेबल जलालुद्दीन शहीद हो गए व एक अन्य कांस्टेबल शमसुद्दीन घायल हो गए। दरअसल आतंकी घटनास्थल तक बाइक से पहुंचे थे। घटना के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर सर्च आपरेशन चलाया जा रहा है।
सोपोर में पकड़ा गया लश्कर आतंकी
उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर इलाके के तुज्जर शरीफ गांव में सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-ताइबा के स्थानीय आतंकी माजिद को पकड़ा है। आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर 22 राष्ट्रीय रायफल्स तथा एसओजी की टीम ने सर्च आपरेशन चलाया। इस दौरान घर में छिपे आतंकियों को घेरकर उन्हें समर्पण के लिए कहा गया। कहा जा रहा है कि माजिद की मां और बहन को भेजकर समर्पण कराया गया। वह हाल ही आतंकी संगठन में शामिल हुआ था।