
देहरादून: उत्तराखंड के सीएम हरीश रावत को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल बलूनी दे सकते हैं आगामी चुनाव में चुनौती । बलूनी का कहना है कि रावत यमुनोत्री से लेकर धारचुला तक जहां कहीं से भी चुनाव लड़ेंगे, वे उनके ख़िलाफ़ खड़े होने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उत्तराखंड में 2017 के शुरुआती महीनों में ही विधान सभा चुनाव होने हैं। जिसके चलते हर पार्टी एड़ी चोटी का जोड़ लगा रही है। भारतीय जनता पार्टी भी राज्य में अपनी स्थिति मजबूत करने में लगी हुई है। अनिल बलूनी ने हरीश रावत पर आरोप भी लगाया कि वो कभी भी उत्तराखंड को अलग राज्य बनाने के समर्थन में नहीं थे।
हरीश रावत के ख़िलाफ़ चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार
इंडिया संवाद से बातचीत में बलूनी ने कहा हरीश रावत ने मुख्यमंत्री बनने के लिए तो पूरा जोर लगा दिया लेकिन जब मौका मिला तो उन्होंने राज्य के विकास के लिए कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि अगर पार्टी उन्हें रावत के ख़िलाफ़ चुनाव लड़ने का मौका देगी तो वे ज़रूर लड़ेंगे। दरअसल कहा तो यह भी जा रहा है कि अनिल बलूनी और अजय टम्टा के लिए खुद प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह उनके लिए चुनाव प्रचार के लिए देवभूमि में होंगे।
चुनावी मौसम में दोनों ही पार्टी सत्ता पाने के लिए पूरा ज़ोर लगा रही हैं। हर दिन आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। लेकिन जिस तरह से अनिल बलूनी ने बेहद ही तीखे तेवर दिखाते हुए सीएम हरीश रावत को खुली चुनौती दी है कि चाहे जहां से लड़ना चाहें रावत मैं उनके ख़िलाफ़ लड़ने को पूरी तरह से तैयार हूं। पार्टी ने मौका दिया तो मैं हरीश रावत के ख़िलाफ़ ज़रूर लड़ूंगा और जीत कर दिखाऊंगा।