नई दिल्ली : उत्तरप्रदेश के नए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन दिनों अपने आदेशों के कारण चर्चा में हैं। योगी आदित्यनाथ गोरखमठ के महंत हैं लेकिन उनका परिवार आज भी उनके उत्तराखंड के पौड़ी जिले के यमकेश्वर में ही रहता हैं।
योगी का परिवार आज भी वहां साधारण तरीके से रहता है लेकिन योगी के सीएम बनने के बाद उत्तराखंड शासन उनके परिवार को वाई श्रेणी की सुरक्षा देने जा रहा है। उत्तराखंड के अखबारों के अनुसार अभी फ़िलहाल उनके घर पर एक सुरक्षाकर्मी तैनात किया गया है। योगी आदित्यनाथ की माँ सावित्री देवी आज भी गांव में रहती हैं और बेटे की बात सुनकर ही उनकी आंखें छलक जाती हैं।
अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार योगी आदित्यनाथ के माता पिता का कहना है कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उनका बेटा एक दिन सबसे बड़े राज्य उत्तरप्रदेश का मुख्यमंत्री बनेगा और पुत्र के बड़े पद पर आसीन होने से उन्हें भी इस तरह के सुरक्षा प्रबंध मिलेंगे।
योगी आदित्यनाथ का असली नाम अजय सिंह बिष्ट है और उनके पिता का नाम नंदन सिंह बिष्ट है वह पौड़ी जिले के गाँव पंचूर में रहते हैं। योगी आदित्यनाथ ने हेमवती नंदन बहुगुणा विश्वविद्यालय से गणित में बैचलर डिग्री ली। गढ़वाल विश्वविद्यालय से बीएससी की डिग्री हासिल करने तक उनकी गिनती अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रखर कार्यकर्ताओं के रूप में होने लगी।