देहरादून: देवभूमि उत्तराखण्ड के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी अब अधिकृत प्रत्याशियों के साथ भीतरघात करने वाले नेताओं सख़्त कर्रवाई करेन का पूरा मन बना चुकी है। ज़िला कमेटियों की रिपोर्ट के आधार पर यह कार्वाई की जाएगी। 2 मार्च को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में होने वाली महत्वपूर्ण बैठक में ज़ड्ला कमेटियों की रिपोर्ट रखी जाएगी। इस बैठक में पार्टी के विधानसभा प्रत्याशियों विधनसभा पर्येक्षकों ज़िला कमेटी के अध्यक्षों, प्रदेश पदाधिकारियों और संगठनों व प्रकोष्ठकों के विभाग अध्यक्षों को आमंत्रित किया गया है। इस बैठक में मुख्यमंत्री हरीश रावत और पीसीसी अध्यक्ष किशोर उपाध्याय भी मौजूद रहेंगे। लेकिन सवाल तो यही कि पीसीसी अध्यक्ष जिनके ख़िलाफ़ सबसे ज़्यादा भीतर आघात पहुंचाने का आरोप है वहीं सीएम के साथ मिलकर भीतर आघातियों के ख़िलाफ़ कार्रयवाई करने वाले हैं तो अब यह कार्रवाई का मतलब क्या है इस का इंतज़ार समूची देवभूमि को है।
कांग्रेस के प्रत्याशियों के ख़िलाफ़ काम करने वाले पार्टी नेताओं कार्यकर्ताओं पर अनुशासन का धारदार चाबुक चलेगा। पार्टी के अंदर भीतर घातियों को मॉफ नहीं किया जाएगा। इनहें पार्टी से बाहर निकालने की पूरी तैयारी कर ली गई है। पार्टी प्रत्याशियों से मिली भईतरघात की शिकायतों के बारे में ज़िला कांग्रेस अध्यक्षों के साथ ही विधानसभावार नियुक्त पर्यवोक्षकों का फीडबैक भी लिया जा रहा है। इस सिलसिले में देहरादून में दो मार्च यानी कि गुरूवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रस्तावित विस्तारित बैठक में इस मसले पर भी मंथन होगा।
2017 से पहले बागियों पर सख़्ती कर चुकी प्रदेश कांग्रेस अब भीतरघातियों को भी बख़्शने के मूड में नहीं हैं। विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के ख़िलाफ़ काम करने वालों पर भई बाहर का रासता दिखाने का सिलसिला शुरू हो चुका है। पार्टी अब तक विधानसभा क्षेत्रों में 100 से अधिक पार्टी नेताओं को निष्कासित कर चुकी है।
पीसीसी अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के निर्वाचन क्षेत्र सहसपुर से ही तीन दर्जन से अधिक नेताओं पर कार्रवाई हो चुकी है। गदरपुर, लालकुआं, हल्दवानी, बाजपुर, जसपुर और खटीमा समेत विभिन्न क्षेत्रों में पार्टी प्रत्याशियों और ज़िला कांग्रेस कमेटियों की शिक़ायत के आधार पर उक्त कदम उठाया गया। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी ने बताया कि इस बैठक में विधानसभा में आम चुनाव की विधनसभावार समीक्षा व आंकलन भी किया जाएगा। जिसके बाद एक - एक कर सभी भीतर घातियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी।