नई दिल्लीः दीपावली पर रेलवे ने टिकट बढ़ाकर यात्रियों के होश उड़ा दिए हैं। किराया इतना बढ़ा है कि हवाई सफर से भी दोगुना महंगा रेल सफर हो गया है। थर्ड एसी का किराया जानकर आप चौक जाएंगे। आम दिनों की तुलना में तीन से पांच गुना तक किराया बढ़ाकर यात्रियों की जेब पर एक तरफ से फेस्टिव सीजन में डाका डाला जा रहा है। खास बात है कि इससे पहले दीवाली आदि त्योहारों के सीजन में ब्लैक में भी इतना महंगा टिकट नहीं मिलता था। इससे रेल मंत्रालय के प्रति यात्रियों में गुस्सा
देखा जा रहा है। मंत्री प्रभु के साथ पीएम मोदी को कोसते हुए रेल सफर करने को यात्री मजबूर हैं।
यूं बढ़ा है टिकट का दाम
दिल्ली से कोलकाता के लिए नॉर्मल एक्सप्रेस ट्रेन में थर्ड एसी का प्रीमियम टिकट 7185 रुपये में और सेकंड एसी का टिकट 9000 रुपये में मिलेगा। जबकि सामान्य दिनों में फ्लाईट का किराया तीन से पांच हजार रुपये ही होता है।
यही नहीं भोपाल से दिल्ली तक थर्ड एसी में नॉर्मल रिजर्वेशन टिकट 1045 रुपये का टिकट दीवाली के सीजन में ढाई हजार पहुंच गया है। ज्यादातर सुविधा और स्पेशल ट्रेनों का ही किराया बढ़ा है। राजधानी, दूरंतो और शताब्दी का किराया शामिल है।
कहां से कहां तक 3 एसी सामान्य 3 एसी प्रीमियम 2 एसी प्रीमियम
दिल्ली-चेन्नई 2000 7185 8970
दिल्ली से कोलकाता- 1595 5095 6665
भोपाल-दिल्ली 1045 2370 4420
चेन्नई-कोलकाता 1775 6305 7800
प्रभु के आइडिया से यात्रियों की जेब पर डाका
पिछले दिनों रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्रेनों की आय बढ़ाने के लिए फ्लेक्सी फेयर सिस्टम निकाला था। यानी राजधानी, शताब्दी, दूरंतो ट्रेन में टिकट बुक होने के साथ किराया भी अधिक हो जाता था। आखिरी समय में जिनकी बुकिंग होती थी उन्हें दोगुना तक किराया अदा करना पड़ता था। जिससे इन ट्रेनों के करीब 30 प्रतिशत यात्री दूसरी ट्रेनों में शिफ्ट होने लगे। अब कहा जा रहा है कि मंत्रालय अपने इस फैसले की समीक्षा करेगा।