नई दिल्लीः विवादित बयानों के लिए चर्चित समाजवादी पार्टी के विदिशा(मध्य प्रदेश) से राज्यसभा सांसद मुनव्वर सलीम के पीए फरहात को दिल्ली क्राइम ब्रांच ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। फरहात के पास से रक्षा मंत्रालय और विदेश मंत्रालय के कई गोपनीय दस्तावेज भी मिले हैं। वह दिल्ली स्थित पाकिस्तानी दूतावास को देश की रक्षा से जुड़े गोपनीय दस्तावेजों को पहुंचाने की फिराक में थे। अपने नापाक इरादे में सफल हो पाता, इससे पहले ही पुलिस ने धर दबोचा।
देश में आईएसआई के लिए काम कर कर रहे कई लोग
अभी दिल्ली पुलिस ने बुधवार को डेल्ही जू के पास मौलाना रमजान और सुभाष के साथ पाकिस्तानी उच्चायोग कर्मी महमूद अख्तर को गोपनीय दस्तावेजों का आदान-प्रदान करते गिरफ्तार किया था। इसके बाद अब समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद मुनव्वर सलीम से कनेक्श जुड़ने से मामला गंभीर हो गया है।