भोपालः मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले की पुलिस ने एक टीवी कलाकार के पास से 43 लाख रुपये के नए नोट बरामद किए हैं। कार पर प्रेसीडेंट एंटी करप्शन सोसाइटी की नेम प्लेट भी लगी थी। पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
सीट के नीचे छुपाए बैग में नोट देख चौंक गई पुलिस पुलिस भोपाल तिराहे पर वाहन चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक कार रोककर तलाशी ली तो देखा सीट के नीचे बैग छुपाया गया है। इस बैग को खोलकर देखा तो उसमें 43 लाख रुपये के नोट मिले। इसमें 41 लाख 30 हजार रुपये तो सिर्फ दो-दो हजार के नोट से ही हो गए। वहीं एक पांच-पांच सौ रुपये के नोटों के बंडल को गिना गया तो एक लाख रुपये हुआ। इसके अलावा सौ और पचास रुपये की गड्डी मिली। पुलिस को पूछताछ में अब तक यह नहीं पता चल पाया है कि टीवी कालाकार ने नए नोट कहां से हासिल किए।