नई दिल्ली: केन्द्र सरकार ने 9 नवंबर को नोटबंदी करने का फैसले किया जिसके बाद देश में अफरा-तफऱी का माहौल बन गया। लेकिन सीतापुर की एक शादी में दूल्हे के दोस्त ने ऐसा गिफ्त किया कि सब हैरान रह गये। नोटबैन के फैसले के बाद शायद अब तक का सबसे बड़ा गिफ्ट हो। एक युवक ने अपने दोस्त को गिफ्ट में 100, 50 और 10 के नोटों की गड्डियां दीं। इस अद्भुत तोहफे को देख मंच पर बैठे दूल्हा-दुल्हन और वहां मौजूद सभी मेहमान चौंक गए।
दूल्हे के पिता ने कहा- धन्यवाद
दूल्हे के पिता राकेश पांडे ने कहा कि 'ये अपने में बहुत ही यूनिक उपहार है। ये एक तरह का नया प्रयोग है। अगर सभी लोग ऐसा करने लगें तो बैंक में लाइन लगाने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। इस समय जिस तरह छोटे पैसों की ज्यादा किल्लत है, ऐसे में ये हमारे लिए बहुत ही बड़ा गिफ्ट है।इससे आगे का काम बड़ा आसान हो जाएगा।'
शादी में आए मेहमान कपल के लिए कई तरह के गिफ्ट्स लाए, लेकिन सिधौली से आए पीयूष के दोस्त विवेक ने उसे 10 हजार की नगदी 100, 50 और 10 के नोट के रूप में गिफ्ट में दी। गिफ्ट पाकर पीयूष और उसकी पत्नी अनु बेहद खुश थे। उनका कहना था कि नोटबंदी के बाद शायद ही किसी भी मेहमान ने इस तरह का तोहफा कहीं भेंट किया होगा।