श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक एसपी वैद्य ने सेना के एनकाउंटर के दौरान पत्थरबाजी करने वाले युवाओ से कहा कि वो ऐसा ना करें। वैद्य ने कहा कि कश्मीर में पिछले दिनों ऐसा देखने को मिला है जब आतंकवादियो से एनकाउंटर के समय लोगों ने घटना वाले स्थान पर इकठ्ठा होकर पत्थरबाजी शुरू कर दी। अभी हाल ही में बडगाम के चाडूरा में इस तरह की घटना में तीन युवक मारे गए थे। मारे गए कश्मीरी युवाओं की घटना पर कहा कि गोली यह नहीं देखती है कि सामने कौन आ रहा है।
DGP वैद्य ने राज्य के युवाओं से कहा कि एनकाउंटर के वक्त घर में रहना चाहिए। उन्हें एनकाउंटर साइट पर नहीं आना चाहिए था। वैद्य के मुताबिक सुरक्षा बल एनकाउंटर के वक्त अपने को कवर करने के लिए किसी गाड़ी और घर की आड़ लेते हैं। युवाओं का एनकाउंटर की जगह आना आत्महत्या करने जैसा है। गोली यह नहीं देखती कि वहा किसे मारने जा रही है।
उनके मुताबिक़ काफी भड़काने के बावजूद सुरक्षा बलों की ओर से कोशिश की जाती रही कि रहे कि आम नागरिकों कोई नुकसान न हो। वहीं दूसरी तरफ युवाओं की ओर से सेना को लगातार उकसाया जाता रहा। युवाओं की ओर से सेना पर लगातार पत्थरबाजी की जाती रही।