वैलेंटाइन महीना चल रहा है और इस महीने कपल्स एक दूसरे को अनोखा गिफ्ट गिफ्ट्स देते हैं . हो सकता आप भी अपने पार्टनर को इंप्रेस करने के लिए कुछ अलग और नया करना चाहते हों. और आप इस उलझन में हैं तो आपको टॉप 7 कूल टेक गिफ्ट्स के बारे में बताने जा रहें हैं. जो इस डिजिटल दुनिया में अपनी काफी जगह रखते हैं और आज की दुनिया में सभी नए गैजेट्स को जरूर पसंद करते हैं.
1. Tile Mate:
इस डिजिटल दुनिया में यूथ की पसंद अब चॉकलेट और केक कि जगह गैजेट्स हो चले हैं. तो हम आपको ऐसे गिफ्ट से मिलवाते हैं जिसे आपके पार्टनर को बेहद पसंद आएगा. इसका नाम टाइल मेट है एक तरह का ब्लूटूथ ट्रैकिंग डिवाइस जिसे चाबी में अटैच किया जा सकता है, पर्स के अंदर रखा जा सकता है. ये साइज में बहुत छोटा होता है. बस आपको आपकी कोई भी चीज गुम हो जाने पर इसके मोबाइल ऐप पर जाकर बटन क्लिक करना है फिर इसमें ऑटोमैटिक रिंग बज जाएगा. और कहीं आपका फोन ही गुम हो जाए तो Tile Mate को दो बार क्लिक करिए, फोन साइलेंट मोड में भी रिंग करने लगेगा.
2. Pearl Compact Mirror USB Battery:
ये एक पॉकेट मिरर है जिससे आप कहीं भी मेकअप कर पाएंगे. ये उन लोगों के लिए के लिए काफी बेहतर गिफ्ट है जो हर वक्त हड़बड़ी में रहते हैं. ये इतनी छोटी है कि आपके हाथ में आराम से आ जाएगी.
3. spa gift vouchers :
वेलेंटाइन डे- पर घरेलू सामान जैसे मिक्सर-ग्राइंडर न खरीद कर दें क्योंकि यह आपके केयरिंग नेचर को दिखाता तो हैं लेकिन यह न भूलें कि इस दिन आपके साथी को रोमांटिक गिफ्ट मिलने की आस होगी. आप चाहें तो बतौर उपहार किसी बढ़िया स्पा सेंटर में स्पा सेशन गिफ्ट कर सकते हैं. इससे आपकी साथी को आराम और सुकून महसूस होगा और वह बेहद खुश हो जाएगी.
4. sushi-shaped KitKat for the upcoming Valentine's Day :
लड़कियों को चॉकलेट और केक बेहद पसंद होता है, उन्हें खरीद कर चॉकलेट या केक खिलाने के बजाय खुद से बना कर खिलाएं. यह उनके लिए बेहतरीन सरप्राइज होगा, और आपका यह प्यार आपकी साथी कभी नहीं भूल पाएंगी.
5. Wally iPhone Wallet Case:
ये खासकर iPhone यूजर्स के लिए है. जिन लोगों के पार्टनर्स के पास iPhone है या जो किसी को iPhone गिफ्ट करने जा रहे हैं. वो साथ में इस लेदर फोनकेस को भी गिफ्ट कर सकते हैं. क्योंकि ये सिर्फ फोनकेस नहीं बल्कि एक वॉलेट भी है. इस केस में एक सिक्रेट पॉकेट कंपार्टमेंट है जिसमें आप पैसा, क्रेडिट कार्ड वगैरह रख सकते हैं.
6. SleepPhones Wireless Headphones:
ये गिफ्ट उस वैलेंटाइन को जरूर दें जिसे सोते वक्त गाना सुनना बहुत पसंद है या जो गाना सुनना तो चाहते हैं पर सोते वक्त सुनने के लिए आरामदायक हेडफोन की तलाश में हैं. ये एक ऐसा हेडफोन है जिसमें मखमली अहसास वाले हेडबैंड में ब्लूटूथ स्पीकर्स लगे होते हैं. जो आपको गाने के साथ आराम की नींद भी देते हैं. मतलब सोते वक्त इयरफोन के वायर से पूरी आजादी.
7. Electric Wine Opener:
अगर आपके पार्टनर को वाइन पसंद है तो आपको शायद ये भी मालूम होगा कि वाइन की बोतल खोलने में कितनी मशक्कत करनी पड़ती है. ये ओपनर आपकी इस परेशानी को बहुत स्टाइलिश तरीके से हल कर सकता है. ये ओपनर बोतल से बिना वाइन का बाहर गिराए आसानी से खोल देता है. खास बात इसका डिजाइन भी है जो एक्सपर्ट्स को भी खूब भाता है.
ये गिफ्ट ऑनलाइन उपलब्ध हैं.