भारत गुरुवार को कटक के बाराबती स्टेडियम में दूसरे वन-डे में बढ़े हुए मनोबल के साथ इंग्लैंड का सामना करेगा. तीन मैचों की सीरीज में बढ़त बना चुकी टीम इंडिया का कटक में वन-डे मैचों में रिकॉर्ड बहुत अच्छा रहा है और वह 2003 से वहां कोई मैच नहीं हारा है.
विराट कोहली की अगुआई में टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाने के इरादे से मैदान में उतरेगी. भारत ने बाराबती स्टेडियम में अभी तक 15 वन-डे खेल े जिनमें से 11 मैचों में उसने जीत दर्ज की जबकि 4 में उसे हार झेलनी पड़ी. इसके अलावा भारत के इस मैदान पर दो मैच रद्द भी हुए.
भारत को इस मैदान पर वन-डे में पिछली हार 6 नवंबर 2003 को न्यूजीलैंड के हाथों मिली थी उस वक्त कीवी टीम ने वह मैच 4 विकेट से जीता था. टीम इंडिया ने इसके बाद से यहां लगातार 5 मैच जीते जबकि 1 मैच रद्द हुआ. भारत के इस रिकॉर्ड के चलते इयोन मॉर्गन की इंग्लिश टीम के लिए इस मैच को जीतकर सीरीज में अपनी उम्मीदें बनाए रखना आसान नहीं होगा.
वैसे भारत और इंग्लैंड के बीच इस मैदान पर अभी तक 4 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेले जा चुके हैं जिनमें से दोनों टीमों ने 2-2 मैच जीते. इनके बीच वहां पिछला मैच 26 नवंबर 2008 को हुआ था जिसे भारत ने 6 विकेट से जीता था. वैसे इंग्लैंड इस मैदान पर कुल 5 मैच खेलकर 3 मैचों में जीत दर्ज कर चुका है. उसने 22 अक्टूबर 1989 को पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया था.