दिल्ली में सुसाइड करके सभी को चौकाने वाले आईएएस अफसर और बक्सर के डीएम मुकेश पांडे अपने पीछे एक वीडियो छोड़ गए हैं। मौत से पहले शूट किए गए इस वीडियो में मुकेश पांडे ने बताया है कि आखिर क्यों उन्होंने आत्महत्या जैसा कमद उठाया।
वीडियो को बक्सर सर्किट हाउस में शूट किया गया है। वीडियो में मुकेश साफ-साफ कह रहे हैं कि मैं अपनी मां और अपनी पत्नी के बीच होने वाले झगड़ों से तंग आ गया हूं। अब और ज्यादा मैं इन सबको नहीं झेल सकता हूं, इसलिए मैं आत्महत्या करने जा रहा हूं।
वीडियो को देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि मुकेश काफी डिप्रेशन में थे। मुकेश पूरी तरह से परेशान और हताश थे। मुकेश ने अपने वीडियो में ये भी कहा है कि उन्की पत्नी काफी एग्रेसिव नेचर की हैं और वो खुद खुश मिजाज आदमी हैं इसलिए दोनों का कोई मेल नहीं है। इस वजस से भी काफी लड़ाईयां होती है। लेकिन फिर भी वो दोनों एक दूसरे को काफी प्यार करते हैं। वीडियों के अंत में डीएम ने ये भी कहा है कि मेरे आत्महत्या के इस कदम के पीछे किसी औऱ का कोई हाथ नहीं है।
ये भी पढ़ें- सियासी पकड़ में भी बीबी से मात खा गए DM मुकेश, BJP के इस बड़े नेता ने कराया था बक्सर तबादला
इस वीडियो को देखने के बाद बड़ा सवाल ये खड़ा होता है कि आखिर उनके घर में कैसी परिस्थितियां बनी जिसके दवाब के आगे एक ऐसा शख्स बिखर गया जिसके कंधों पर पूरे जिले की जिम्मेदारी हुआ करती थी। क्या किसी सास और बहु के बीच इस स्तर पर भी लड़ाई हो सकती है जिसकी कीमत मुकेश पांडे को अपनी जान देकर चुकानी पड़े। जाहिर सी बात है मुकेश अपने पीछे कई सवाल छोड़ गए हैं।