नई दिल्लीः देश के अंदर छुपे कालाधन पर सर्जिकल स्ट्राइक के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदेशों में जमा कालेधन की भी पड़ताल शुरू कर दी है। पनामा पेपर्स लीक होने के करीब सात महीने बाद देर से ही सही मगर इनकम टैक्स विभाग ने इसमें फंसे 515 भारतीयों को रडार पर ले लिया है। सरकार ने भारतीयों के मालिकाना हक वाले ऑफशोर कंपनियों( देश से बाहर कारोबार वाले वित्तीय केंद्र) को फिलहाल 198 रिफरेंसेज भेजे हैं। धीरे-धीरे सभी को रिफरेंसेज जारी होगी। यह अब तक की सबसे बड़ी ऑफशोर इन्क्वायरी मानी जा रही है। सबसे ज्यादा रिफरेंसेज इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की नई दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद की यूनिट्स को भेजे गए हैं। ऐसे मे कहा जा रहा कि अब पनामा पेपर में फंसे भारतीयों में शामिल अभिनेता अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय, डीएलफ के मालिक केपी सिंह और गौतम अडानी के बड़े भाई विनोद आदि की मुश्किलें बढ़ जाएंगी। इनके नाम होने की बात अंतरराष्ट्रीय खोजी पत्रकारों के संघ(आईसीआईजे) की रिपोर्ट में उजागर हुई थी। हालांकि अमिताभ बच्चन ने इंडियन एक्सप्रेस में रिपोर्ट में अपना नाम होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए किसी
भी ऑफशोर कंपनी में भागीदारी न होने की बात कही थी।
इन देशों के साथ टैक्स ट्रीटी हुा साइन
आयकर विभाग के सूत्र बता रहे हैं कि बहामास, लग्जमबर्ग, न्यूज जर्सी, सेशेल्स, स्विटजरलैंड, सायप्रस, ब्रिटिश वर्जिन आईलैंड देशों के साथ भारत ने टैक्स ट्रीटी साइन की है। इन देशों से भारत सरकार को कालाधन के बारे में सूचनाएं मिल सकेंगी। जुलाई तक 297 भारतीय जांच के दायरे में थे, अब बढ़कर यह आंकड़ा 515 हो चुका है।
नौ भारतीयों के के घर की तलाशी
पनामा पेपर्स डाटा में फंसे कुल नौ भारतीयों के घर की इनकम टैक्स की इन्वेस्टिगेशन विंग तलाशी ले चुकी हैं। वहीं 14 अन्य भारतीयों के घर-दफ्तर पर भी जल्द छापेमारी होगी। यह कार्रवाई बहुत गोपनीय तरीके से हो रही है। ताकि कालेधन के कुबेर अलर्ट न हो जाएं।
खोजी पत्रकारों को व्हिसिल ब्लोवर ने लीक किए थे पनामा दस्तावेज
गौरतलब है कि लैटिन अमेरिकी टैक्स हैवेन देस पनामा की लॉ फर्म मोसाक फोन्सेका से लीक हुए एक करोड़ 15 लाख दस्तावेज लीक हुए थे। जिसमें दुनियाभर की कई मशहूर हस्तियों के नाम सामने आए थे, जिन्होंने इस फर्म की मदद से टैक्स हैवन देशों में कालाधन छुपाया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय सहित 515 से ज्यादा लोग इसमें शामिल हैं।