लखनऊः यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने बयान पर घिर गए हैं। उन्होंने कह दिया कि जब किसी देश की अर्थव्यवस्था संकट में फंसती है तो कालाधन ही अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने का काम करता है। मामला फंसने पर उन्होंने कहा कि कुछ अर्थशास्त्री ऐसा कहते हैं। वहीं जब पत्रकारों ने सवाल किया कि क्या आप कालाधन के सपोर्टर हैं। इस पर अखिलेश को अपनी गलती का अहसास हुआ और वे बोले-कत्तई नहीं, वे कालेधन के समर्थक हैं।
अर्थशास्त्री का नाम पूछे जाने पर अखिलेश झांकने लगे बंगले
जब पत्रकारों ने पूछा की किस अर्थशास्त्री ने कालाधन को अर्थव्यवस्था के लिए फायदेमंद बताया है, तब अखिलेश इस सवाल का जवाब नहीं दे पाए, बल्कि बात को उन्होंने चालाकी से मोड़ दिया। फिर अखिलेश ने समाजवादियों की बात शुरू करते हुए कहा कि हम आम आदमी व गरीबों का पक्ष रखते हैं।
युवाओं के सपनों को भ्रष्टाचार ने किया खोखला
अखिलेश ने कालाधन पर बगैर सही तथ्यों के गलत बयान के डैमेज कंट्रोल के लिए बाद में पीएम मोदी की पहल का सपोर्ट देने की बात कही। बोले कि भ्रष्टाचार बड़ी समस्या है देश में। युवाओं के सपनों को भ्रष्टाचार ने खोखला किया है।