नई दिल्ली : सिडनी से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में नशे में धुत विदेशी यात्रियों ने एक एयरहोस्टेस के साथ छेड़खानी की. यही नहीं यात्री इतनी अधिक शराब पीये हुए थे कि अन्य यात्रियों के समझाने के बाद भी उन्होंने किसी की नहीं सुनी, और तो और वे एयरहोस्टेस से फ्लाइट में ही डांस करने कि जिद पर अड़े रहे.
फ्लाइट में एयरहोस्टेस से छेड़छाड़
सूत्रों के मुताबिक ये फ्लाइट सिडनी से दिल्ली आ रही थी. जिसमें सवार 5 विदेशी युवकों ने पहले तो एयरहोस्टेस के साथ छेड़खानी की. जब उनकी छेड़खानी का विरोध किया गया. तो नशे में धुत यात्रियों ने फ्लाइट में ही हंगामा करना शुरू कर दिया. जिसके चलते फ्लाइट में सवार अन्य यात्री बीच- बचाव के लिए खड़े हो गए. लेकिन उनकी बात नशे में सवार युवकों ने नहीं मानी. बताया जाता है कि शराब के नशे में धुत इन यात्रियों ने एयरहोस्टेस से नाचने को भी कहा. और जब ऐसा करने से उसने मना किया तो विदेशियों ने महिला के साथ गालीगलौज करने पर आमादा हो गए.
हंगामा करने वाले विदेशी यात्री गिरफ्तार
फिलहाल नशे में धुत ये विदेशी यात्री किसी की बात सुनने के लिए तैयार नहीं थे. इस संबंध में पुलिस ने पांच विदेशी नागरिकों को हिरासत में ले लिया है. बताया जाता है कि जैसे ही विमान दिल्ली के इंदिरा गांधी अंर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा. पीडि़त एयर होस्टेस ने पुलिस को कॉल कर दी. शिकायती कॉल मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई.