देश के जाने - माने क्रिकेट खिलाडी विराट कोहली अब स्कूल और कालेजों के बच्चों को रैंगिंग रोकने का पाठ पढ़ाएंगे.
नई दिल्ली : देश के जाने - माने क्रिकेट खिलाडी विराट कोहली अब स्कूल और कालेजों के बच्चों को रैंगिंग रोकने का पाठ पढ़ाएंगे. जिसके चलते इस ग़ैरक़ानूनी रैंगिंग को रोका जा सके. क्रिकेटर विराट कोहली रैंगिग करने वाले छात्रों को इस डॉक्युमेंट्री के जरिये बताएंगे कि रैंगिग करके छात्र कितना बड़ा अपराध कर रहे है.
दरअसल यूजीसी ने एंटी रैंगिंग मुहिम का ब्रांड एम्बेसेडर क्रिकेटर विराट कोहली को बनाया है. कोहली डॉक्युमेंट्री के द्वारा छात्रों से रैंगिंग रोकने की अपील करेंगे. 15 मिनट की यह डॉक्युमेंट्री एक अगस्त को दूरदर्शन पर दिखायी जाएगी. मालूम हो कि रैगिंग के कारण कई छात्र आत्महत्या कर लेते हैं.
फिलहाल यूजीसी का मकसद डॉक्युमेंट्री के जरिए छात्रों को जागरूक करना है. सूत्रों के अनुसार इस डॉक्यूमेंट्री में रैगिंग करने पर सज़ा के बारे में जानकारी, रैगिंग की शिकायत की जानकारी, छात्रों पर पड़ने वाला गलत प्रभाव, आदि जानकारियां इस डॉक्युमेंट्री में शामिल की गईं हैं.