नई दिल्लीः सिर्फ 30 दिन और 1.6 करोड़ ग्राहक। दूरसंचार की दुनिया में महज इतने समय में भारी संख्या में ग्राहक बनाकर रिलायंस जियो ने विश्व रिकॉर्ड कायम किया है। दावे के मुताबिक अब तक दुनिया की को भी दूरसंचार कंपनी अपनी शुरुआत के महज एक महीने में एक करोड़ से ज्यादा ग्राहकों तक नहीं पहुंच सकी। यहां तक कि सोशल साइट्स फेसबुक, वाट्सएप और स्काइप जैसी कंपनियां भी महज 30 दिन में 1. 6 करोड़ ग्राहक नहीं तलाश सकीं। कुछ भारतीय दूरसंचार कंपनियों को तो यहां तक पहुंचने में एक दशक तक लग गए। कहा जा रहा कि अक्तूबर के आखिर तक रिलायंस जियो ग्राहकों की संख्या 3 करोड़ पार कर सकती है। इस उपलब्धि पर प्रतिद्वंदी दूरसंचार कंपनियों के मालिक भी फोन कर अंबानी को बधाई देने को मजबूर हैं, जो कि प्राइसवार के चलते अंबानी से आजकल पंगा लिए चल रहे। रिलायंस जियो की शिकायत है कि एयरटेल, वोडाफोन की ओर से जियो को इंटरकनेक्शन सुविधा ठीक से नहीं दी जा रही। जिससे जियो की कॉल ड्राप समस्या बढ़ रही।
मुकेश अंबानी गदगद
रिलायंस जियो ने 4 जी सेवाओं की शुरुआत के रूप में पांच सितंबर को जियो सर्विस शुरू की। एक महीना होने के बाद जब गणना हुई तो ग्राहकों की संख्या देखकर मुकेश अंबानी सहित कंपनी के बडे़ अफसर चौंक गए। उन्हें भी अंदाजा नहीं था कि रिलायंस जियो स्कीम इतनी लोकप्रिय हो जाएगी। 1.6 करोड़ कस्टमर महज एक महीने में होने पर कंपनी मुखिया मुकेश अंबानी गदगद हैं। उन्होंने खुशी जताते हुए कहा है कि-हमें खुशी है कि लोग हमारी सेवाओं को समझ रहे हैं। जियो का उद्देश्य डेटा की ताकत से हर भारतीय को मजबूत बनाना है। कंपनी का लक्ष्य आने वाले समय में देश में कम से कम 10 करोड़ कस्टमर तलाशने का है। रिलायंस जियो इस समय वेलकम ऑफर में चल रही है। उसके तहत सभी सेवाएं निशुल्क हैं।
जियो ने इन दो वजहों से प्रतिद्वंदी कंपनियों की उड़ाई नींद
रिलायंस जियो ने एक तो रेट और दूसरा मॉडर्न तकनीकों के दम पर दूसरी दूरसंचार कंपनियों की नींद उड़ा दी
कंपनी सिम एक्टिवेशन की सबसे मॉडर्न तकनीक लेकर बाजार में उतरी है। जिससे कुछ ही मिनट में आधारकार्ड वाले यूजर का सिम एक्टवेट हो जाता है। कंपनी के मुताबिक फिलहाल 3100 शहरों में इस लेटेस्ट टेक्निक का इस्तेमाल हो रहा है, कुछ ही समय में पूरे देश में मिनटों में सिम एक्टिवेशन की सुविधा शुरू होगी। रिलायंस जियो के उतरते ही प्राइसवार शुरू हो गई। परीक्षण के दौरान ने कंपनी ने फोरजी नेटवर्क से 15 लाख ग्राहकों को जोड़ा। बता दें कि ग्राहक संख्या 25.75 करोड़ के दम पर भारती एयरटेल देश में सबसे टॉप पर है, वहीं 20 करोड़ ग्राहक संख्या के साथ वोडाफोन दूसरे और 17.7 करोड़ के साथ आइडिया तीसरे नंबर पर है।