नई दिल्ली: राजस्थान के जोधपुर के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के रिजल्ट ने सबको चौका दिया। परिणाम में कई अनियमितताएं सामने आईं। किसी को 50 में से 55 अंक मिल गए तो कोई पास होकर भी फेल हो गया। बता दें विश्वविद्यालय का ये रिजल्ट देरी से आया है।
क्या- क्या हैं खमियां
1. अंकित जैन नाम के छात्र को 600 में से 423 मार्क्स मिले, लेकिन मार्कशीट में 366 ही बता रहे हैं। इस पर छात्र का कहना है कि समझ ने नहीं आता कोनसे रिजल्ट पर यकीन करूं, मार्कशीट कुछ बता रही है तो नेट पर कुछ और ही रिजल्ट दिख रहा है।
2. केमिकल इंजीनियरिंग के पांचवें सेमेस्टर में फ्लूड पार्टिकल डायनामिक्स का 50 अंकों का पेपर होता है। इसके परिणाम में मयंक अग्रवाल को 55 अंक मिले हैं। जिसको देखकर सभी हैरान हैं.
3. केशवकल्ला के सभी अंकों का जोड़ 430 हो रहा हैं और मार्कशीट में उसके अंकों की जोड़ केवल 385 ही बताई जा रही है। इससे उसके परसेंटेज पर भी असर दिख रहा है।
छात्रसंघ अध्यक्ष ने दर्ज कराया विरोध
इस पूरे मामले में छात्रसंघ अध्यक्ष कुनालसिंह ने विरोध दर्ज करवाया है। इस मामले की शिकायत कुलपति को कर दी है। जिसके बाद कहा गया है कि परिणाम में अधिकांश की मार्कशीट में कई त्रुटियों का पता चला है। जांच के आदेश दे दिए गए हैं। इसके बाद ही दोषियों पर करवाई की जाएगी।