नई दिल्ली: पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने ट्विटर पर अमेरिकन फाइनेंस सर्विस कंपनी पर जमकर गुस्सा निकाला। वजह थी कंपनी का उनकी मंगेतर हेजल कीच को पैसे देने से मना करना। बता दें हेजल मंगलवार को जयपुर में थीं। उन्होंने यहां फ्रेंड और फैमिली के साथ शॉपिंग का मजा लिया। जयपुर में ही वेस्टर्न यूनियन मनी ट्रांसफर कंपनी ने हेजल को पैसे देने से इनकार कर दिया। कंपनी का कहना था कि वो नाम से पूरी हिंदू नहीं लगती हैं। इसके बाद हेजल ने ट्विटर पर कई ट्विट करते हुए लिखा कि, ‘जयपुर के मिस्टर पियूष शर्मा, उनसे ज्यादा भेदभाव करने वाला इंसान मैंने अपनी जिंदगी में नहीं देखा।’ ‘उन्होंने मुझे पैसे देने से इसलिए मना कर दिया क्योंकि मेरा नाम हिंदू नहीं लग रहा था।’ हेजल ने इसके बाद कई ट्वीट्स किए और लिखा, ‘मैं लोगों के ऐसे बर्ताव से दुखी हूं, जिन्होंने मेरी हिंदू मां और मुस्लिम फ्रेंड के सामने ऐसा किया।’ ‘मेरा नाम हेजल कीच है और मैं जन्म से हिंदू हूं। लेकिन फाइनेंस कंपनी में इस बात से क्या फर्क पड़ता है...’
हेजल कीच के ट्वीट्स के बाद युवराज भी कंपनी और पियूष शर्मा पर भड़क गए। युवराज सिंह ने भी एक के बाद एक ट्विट करके अपना गुस्सा निकाला उन्होंने लिखा कि उन्होंने लिखा, ‘ये चौंकाने वाला बिहेवियर था। क्या हम सभी का इंसान होना काफी नहीं है। नस्लीय भेदभाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।’ ‘मिस्टर पियूष शर्मा का बिहेवियर टॉलरेट करने लायक नहीं। उम्मीद है उनके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा।’