अहमदाबाद : शराबबंदी वाले गुजरात के अहमदाबाद स्थित प्रतिष्ठित डिजाइन संस्थान नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ डिजाइनिंग (एनआईडी) के 29 छात्रों को शनिवार को शराब पार्टी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। शनिवार रात गिरफ्तार किए गए स्टूडेंट्स में एक विदेशी छात्र और 14 छात्राएं भी शामिल हैं।
इस संबंध में एसीपी कल्पेश चावड़ा (एन डिविजन) ने बताया, 'शुक्रवार देर रात पुलिस कंट्रोल रूम में एक शिकायत मिलने के बाद एक निजी अपार्टमेंट में छापेमारी की गई, वहां शराब पार्टी चल रही थी। मौके से एनआईडी के 29 छात्रों को गिरफ्तार किया है।'
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए स्टूडेंट्स में 14 छात्राएं भी शामिल थीं। उन्होंने बताया कि छात्रों में एक विदेशी मूल का था जो दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग का रहने वाला है। चावड़ा ने बताया कि शहर के पलदी इलाके में एनआईडी परिसर के नजदीक पुष्कर अपार्टमेंट में शराब पार्टी आयोजित की जा रही थी जिसके बाद शनिवार तड़के करीब 3 बजे पुलिस ने वहां पर छापेमारी की।
उन्होंने बताया, 'अपार्टमेंट से छह बोतल शराब बरामद की गई। हमने सभी छात्रों को कस्टडी में ले लिया और शराब कहां से लाई गई सहित अन्य चीजों की जांच की जा रही है।' उन्होंने बताया कि बॉम्बे निषेध (गुजरात संशोधन) अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के तहत पलदी थाना में FIR दर्ज किया गया है।