नई दिल्ली: प्रधानमंत्री कार्यलय (PMO) की तरफ से केंद्र सरकार के सभी मंत्रियों से पिछले तीन महीने का अपना ट्रेवल रिकॉर्ड देने के लिए कहा गया हैं। जिसमें सभी मंत्रियों को पिछले तीन महीने का अपना ट्रेवल रिकॉर्ड दिखाने को कहा गया है। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह देखना चाहते हैं कि उनके मंत्री नोटबंदी के बाद अपने क्षेत्र में कितना घूमे और किस-किस जगह गए। दरअसल, नोटबंदी के बाद मोदी ने अपने मंत्रियों के पास फरमान भेजा था कि उनको अपने क्षेत्र में घूम-घूमकर लोगों को नोटबंदी के फ़ायदों के बारे में बताना है। पीएमओ ने इसके अलावा ई-ट्रांजेक्शन की जानकारी देने के लिए भी कहा गया था। मोदी इस बात का अध्यन करना चाहते हैं कि उनकी कितनी बात किस मंत्री ने मानी।
ज्यादा घूमने वाले को मिल सकता है प्रमोशन ! संसद में एक सीनियर मंत्री पत्रकारों से बात करते हुए कह रहे थे कि कैबिनेट में आने वाले वक्त में बदलाव भी हो सकता है। उन्होंने बताया कि बदलाव पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद ही होगा। इस वक्त पंजाब, गोवा, उत्तर प्रदेश, मणिपुर और उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। कुछ राज्यों में वोटिंग हो रही है कुछ में होनी बाकी है। चुनाव के नतीजे 11 मार्च को आएंगे। पीएमओ द्वारा मंगाई गई रिपोर्ट मंत्रियों के प्रमोशन में बड़ा रोल अदा करेगी। इसके अलावा कैबिनेट में उन लोगों को भी बड़ा पद मिलेगा जो लोग इस चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
दरअसल, मोदी सरकार द्वारा 8 नवंबर को नोटबंदी का ऐलान किया गया था। इसमें 500 और 1000 रुपए के नोटों को बंद करने का फैसला किया गया था। साथ ही 500 और 2000 के नए नोट भी लाए गए थे। जिसके बाद अब प्रधानमंत्री मोदी यह जाना चाहते हैं कि सांसदों और मंत्रियों ने नोटबंदी के बाद लोगों को जागरूक किया भी है या नहीं।