नई दिल्ली: ओलंपिक में पदक ना जीत पाने वाले पहलवान योगेश्वर दत्त ने सोसल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर देश की जनता से माफी मांगी है. इस वीडियो में योगेश्वर ने कहा है कि जिन्हे भी मेरे हारने पर दुख हुआ है उनसे मैं मांफी मांगता हूं. जो देश के बारे में सोचते हैं मैं उनसे मांफी मांगता हूं. हलांकि इस वीडियो के जरिए योगेश्वर ने अपने आलोचकों पर निशाना भी साधा है. अपने आलोचकों के बारे में बोतले हुए योगेश्व कहते हैं कि कुत्तों का काम भौंकना होता है इसलिए आप लोग उन्हें भौंकने दिजिए.
योगेश्वर दत्त का संदेश
सभी देशवासियों को मेरा राम-राम. जितने भी लोगों और देशवासियों को मेरे कुश्ती हारने पर दुख हआ है. उसके लिए मैं माफी मांगता हूं और आप निराश ना हों क्योंकि उम्मीद पर दुनिया कायम है. जो भी दुखी हैं,कृपया दुखी ना हो,हम देश के लिए लड़े हैं और कितनी बार जीते है और कितनी बार हारे हैं. आगे भी क्या पता जीते भी हारे भी. हालांकि हम देश के लिए जीतते हैं. मुझे तो मेरे शुभ चिंतकों की परवाह है. अगर कोई भौंकता है तो वो भौंकता रहेगा,मुझे कोई परवाह नहीं है. जो मेरे शुभ चिंतक हैं मैं उनके बारे में ही सोचता हूं. मेरे पास बहुत से मैसेज आए हैं कि हम उनके फैन हैं. उनको बोलने दो क्योंकि हिन्दुस्तान में कुत्तों को भौंकने का पूरा हक है. उनको भौंकने दीजिए. जो देश और मेरे लिए दुखी है मैं फिर उनसे हाथ जोड़ के माफी मांगता हूं और विश्वास दिलाता हूं कि आगे फिर अच्छा करने की कोशिश करूंगा और मेरे साथ जो जूनियर बच्चे हैं उनको और मेहनत करवाएंगे मैंने 4 सालों से मेहनत ही की है. फेसबुक,ट्वीट पर जो ठीक गलत मेरे को लगता है मैं बोलता हूं और बोलता रहूंगा. उसे कोई रोक नहीं सकता चाहे वो कोई भी हो। मुझे गलत लगेगा मैं बोलता रहूंगा. मेरे देशवासियों, निराश ना हो भगवान ने चाहा तो बहुत टूर्नामेंट हैं और 4 साल बाद फिर ओलपिंक है. हम और बच्चों की तैयारी करवाएंगे और खुद करेंगे. बस मैं मैसेज लिखकर भेज रहा था लेकिन मैंने सोचा कि क्यों न आपसे सीधा जुड़ें, आपने मेरे लिए इतनी प्रार्थना की, हवन किए लेकिन कई बार किस्मत साथ नहीं देती है. आगे फिर कोशिश करेंगे और आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेंगे. आप सब खुश रहिए क्योंकि लड़ता एक है उसके पीछे बहुत खड़े होते हैं.