लखनऊ: उत्तर प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था को सुधारने का जिम्मा अब खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उठाने का फैसला किया है,गोरखपुर में उन्होंने साफ साफ कहा कि कानून व्यवस्था के मसले पर किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा और जो लोग कानून हाथ में लेंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सहारनपुर और संभल में हुई वारदातों से के बाद योगी सरकार की कानून व्यवस्था सवालों के घेरे में आ गई थी, इसीलिए कानून व्यवस्था को अब योगी आदित्यनाथ ने पटरी पर लाने का जिम्मा खुद उठाने का फैसला किया है।
योगी सरकार ने 30 दिन में 5वीं पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल कर 39 IPS अफसरों का तबादला किया है
रामकुमार को हटाकर कर उनकी जगह अमिताभ यश को STF के नए IG बनाने की घोषणा की है. आईजी मेरठ अजय आनंद मेरठ से हटा दिया गया है।आगरा के आईजी सुजीत पांडेय और डीआईजी महेश मिश्रा भी इस तबादले के तहत हटाया गया है।
एक नई पुलिसिंग व्यवस्था के अंतर्गत योगी सरकार ने बड़ा बदलाव किया है, अब सूबे की हर पुलिस जोन में एडीजी स्तर के अफसर तैनात किए गए हैं जबकि जोन मुख्यालय की रेंज में आईजी की तैनाती होगी। यह नई व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है।इसी के साथ राज्य में कुल मिलाकर 39 आईपीएस अधिकारियों को तबादला किया गया है।
नई पुलिसिंग व्यवस्था के तहत आईपीएस अधिकारी विश्वजीत महापात्रा को वाराणसी जोन में एडीजी के पद पर तैनात किया गया है।आनंद कुमार को एडीजी मेरठ जोन बनाया गया है, आईजी मेरठ के पद से हटाए गए अजय आनंद को एडीजी आगरा जोन बनाया गया है, बरेली जोन में एडीजी बृजराज मीणा को तैनात किया गया है। ठीक इसी तरह से अभय कुमार प्रसाद को एडीजी लखनऊ जोन बनाया गया है जबकि आईजी वाराणसी जोन एन रवींद्र को आईजी फायर सर्विस बनाया गया है।
आईपीएस अफसर बीके मौर्या को एडीजी रेलवे पदभार दिया गया है, तो आरके विश्वकर्मा को एडीजी पीएसी बनाया गया गया है। डीएल रत्नम को एडीजी प्रशिक्षण के पद पर तैनाती दी गई है जबकि यशवीर सिंह एडीजी होमगार्ड बनाए गए हैं। चंद्र प्रकाश प्रथम को एडीजी क्राइम के पद पर भेजा गया है और जीएल मीणा को एडीजी विशेष जांच बनाया गया है।
योगी आदित्यनाथ ने कहा है, ’कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, थोड़े बहुत कुछ लोग हैं जिनकी आदत अभी सुधरी नहीं है, उन्हें सुधारने के लिए काम किया जा रहा है लेकिन कानून को हाथ पर ले कर खिलवाड़ करने की इजाजत किसी को नहीं है।