नई दिल्लीः यूपी में योगी आदित्यनाथ को भाजपा ने अचानक मुख्यमंत्री बनाने का फैसला कैसे लिया, इस पर अब तक तरह-तरह की चर्चाएं हो रहीं थीं। मगर योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लखनऊ में आयोजित योग महोत्सव में अपने मुख्यमंत्री बनने के पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया। बोले कि एक दिन पहले ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उन्हें उत्तर प्रदेश संभालने का जिम्मा दे दिया था। जिससे मैं हैरान रह गया।
मैने कहा-हमारे पास तो एक ही जोड़ी कपड़े
बाबा रामदेव की मौजूदगी में हुए इस समारोह में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वे दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मिलने गए थे। इस दौरान शाह ने कहा कि आपको यूपी जाना है। मैने कहा कि-यूपी से ही तो आ रहा हूं। इस पर अमित शाह ने कहा कि-अरे भाई आपको कल यूपी जाकर मुख्यमंत्री का चार्ज संभालना है। इस पर मैने कहा कि हमारे पास तो एक ही जोड़ी कपड़े हैं। जिस पर अमित शाह हंसने लगे। फिर हमने उनका फैसला मंजूर कर लिया। क्योंकि हमें लगा कि अगर मैं राजी नहीं हुआ तो यह जिम्मेदारी से पलायन करना होगा। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लोग संतों को तो भीख भी नहीं देते, मगर प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष शाह ने मुझे जैसे भगवाधारी को यूपी दे दिया।
मुझे यूपी का हर बीमारी पता है
समारोह में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उन्होंने पीएम मोदी से सकारात्मकता सीखी है। मैं यूपी के भले के लिए कड़े फैसले लेने से पीछे नहीं हटूंगा। मुझे पता है कि यूपी की बीमारी क्या है और इसका इलाज क्या है। योगी बोले कि भारत दुनिया की सबसे बड़ी सशक्त अर्थव्यवस्था है। योग से शरीर और मन दोनों मजबूत होते हैं