लखनऊः उत्तर प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सरकार को घिरी देख मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पार्टी कार्यकर्ताओं को सचेत किया है। बस्ती में विकास कार्यों और कानून व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक के बाद सीएम योगी डाक बंगले में कार्यकर्ताओं के साथ भी बातचीत की. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि वह कानून को अपने हाथ में न लें.
इस मौके पर सीएम योगी ने अफसरों से काम में तेजी लाने के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए कहा कि वह कानून अपने हाथ में न लें.
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा करने के लिए बस्ती पहुंचे थे. जहां उन्होंने मंडल के सभी पुलिस अफसरों और सरकारी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की और यूपी सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास योजनाओं को लेकर उनसे फीडबैक भी ली.
डीएम और एसपी को सबसे अधिक सतर्क रहने की हिदायत
कमिश्नर ऑफिस के सभागार में मीटिंग के दौरान मुख्यमंत्री ने कानून व्यवस्था को लेकर डीएम और एसपी को सबसे अधिक सतर्क रहने की हिदायत दी. सीएम के औचक दौरे को लेकर जिला अस्पताल और कैली अस्पताल के कर्मचारी पूरी तैयारी के साथ इंतेजार करते रहे लेकिन एक घंटे की देरी से मीटिंग में पहुंचे सीएम वहां नहीं जा सके। इससे पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में थे. सुबह-सुबह गोरखनाथ मंदीर में योगी ने देश प्रदेश और समाज की भलाई के लिए गोरखनाथ मंदिर में दर्जन भर पंडितों के साथ रुद्राभिषेक किया, देवी की पूजा की और गुरु से भी आशीर्वाद लिया.