रोहतक : यहां शादी से मना करने पर एक प्रेमी किस कदर हैवान बन सकता है ये यहां देखने को मिला. अपने हवस की प्यास मिटाने के लिए आरोपी ने 9 मई को महिला को सोनीपत से अगवा किया गया था. अपने दोस्त के साथ मिलकर महिला के साथ गैंगरेप किया गया, फिर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई. पोस्टमार्टम में पता चला है कि महिला के शरीर में सरिया या कोई नुकीली चीज भी डाली गई थी. आरोपी सुमित और उसके फ्रेंड विकास को बिना लाइसेंस के देशी पिस्टल के साथ अरेस्ट कर लिया गया है. सुमित के मुताबिक वह महिला से प्रेम करता था. महिला की मां का कहना है कि वह उनकी बेटी पर शादी का दबाव बना रहा था, लेकिन बेटी ने मना कर दिया था. तलाकशुदा महिला पर शादी का दबाव बना रहा था आरोपी...
रास्ते में महिला को कोई नशीली चीज दी गई फिर चलती कार में किया रेप
सोनीपत एसपी अजय मलिक के मुताबिक, महिला की उम्र 23 साल थी। वह तलाकशुदा थी और मायके में रह रही थी। वह एक दवा फैक्ट्री में काम करती थी। महिला कुछ वक्त से सुमित के कॉन्टैक्ट में थी. मामले के इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर (आईओ) प्रेम ने बताया कि 9 मई को सुबह महिला ड्यूटी पर जाने के लिए घर से निकली। आरोप है कि सुमित ने रास्ते से उसे अगवा कर लिया। उसके साथ यूपी का रहने वाला उसका दोस्त विकास भी था। रास्ते में महिला को कोई नशीली चीज दी गई, फिर सुमित और विकास ने उसके साथ चलती कार में रेप किया। बाद में सुमित उसे रोहतक में आईएमटी के पीछे पार्श्वनाथ कॉलोनी में ले आया। यहां, सुमित ने महिला पर किसी और से रिश्तों का इल्जाम लगाया। इस बात पर दोनों के बीच झगड़ा हुआ। इसके बाद प्लानिंग के तहत सुमित ने विकास की मदद से ईंट-पत्थरों से सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी। बाद में दोनों आरोपी फरार हो गए. महिला का शव 11 मई को रोहतक पुलिस को मिला। उसे कुत्तों ने बुरी तरह नोच दिया था। मिसिंग पर्सन की चेकिंग के दौरान उसकी शिनाख्त सोनीपत निवासी महिला के रूप में हुई।
एक हफ्ते पहले दी थी धमकी: महिला की मां
महिला की मां ने बताया कि उनकी बेटी की एक साल पहले शादी हुई थी, लेकिन कुछ दिन बाद ही तलाक हो गया था. सुमित पिछले कुछ महीनों से उनकी बेटी के पीछे पड़ा था. शादी का दबाव बना रहा था, लेकिन बेटी ने मना कर दिया था. उन्होंने पुलिस से इसकी शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। कुछ दिन पहले सुमित दोस्तों के साथ उनके घर आया था और उनकी बेटी के साथ मारपीट की थी. उसने धमकी भी दी थी.