नई दिल्लीः यूपी में सीएम चुनने के लिए तय पर्यवेक्षक वैंकैया नायडू फिलहाल सीएम दावेदार योगी आदित्यनाथ और केशव प्रसाद मौर्या के साथ मीटिंग कर रहे हैं। जिसमें विधानमंडल दल की बैठक के लिए प्रस्ताव तैयार हो रहा है। माना जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ ही मुख्यमंत्री होंगे। कोर ग्रुप की मीटिंग के बाद विधानमंडल दल की बैठक होग।
312 विधायक मीटिंग के लिए पहुंचे
लखनऊ के लोकभवन में विधानमंदल दल की बैठक होनी है। यहां पार्टी के 312 विधायक पहुंच चुके हैं। हॉल के अंदर की एक्सक्लूसिव तस्वीरें इंडिया संवाद के पास आई हैं। पार्टी सूत्रों ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष केशव मौर्या उस नाम का रखेंगे प्रस्ताव, जिसे नेतृत्व ने फ़ाइनल किया है। फिर विधायक उस पर औपचारिक मुहर लगाएँगे। लालबत्ती वाली सीएम की गाड़ी भी बाहर खड़ी हो गई है। फ़िलहाल सीएम दावेदारों और पर्यवेक्षक नायडू के बीच मीटिंग चल रही है। प्रस्ताव पूरा तैयार है। उसमें विधानमंडल दल के नेता के नाम का स्थान ख़ाली रखा गया है। देखना है ख़ाली स्थान में किसका नाम भरा जाता है।