लखनऊः यूपी विधानसभा में आखिरकार मंगलवार को सर्वसम्मति से जीएसटी बिल पर प्रस्ताव पास हो गया। इस दौरान सदन में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'राज्य में आर्थिक सुधारों को ध्यान में रखकर एक कोशिश की जा रही है। इस पर एक चर्चा शुरू हो रही है। ये बड़ी खुशी की बात है कि तमाम गर्माहट के बावजूद सभी एक साथ जनहित में इस पर चर्चा कर रहे हैं।
क्या बोले सीएम
सीएम ने कहा कि राजनीति में वैचारिक मतभेद हो सकते हैं, लेकिन देश के विकास के फैसले पर सहमति स्वागत योग्य है। उन्होंने देश के आर्थिक सुधार को लेकर पीएम मोदी का धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि देश के आठ राज्यों में जीएसटी बिल पास हो चुका है। यह बिल व्यापार ियों और उपभोक्ताओं के हित में है। जीएसटी के आने से न व्यापारी टैक्स की चोरी कर पाएंगे, न ही इतना टैक्स होगा कि व्यापारी उसे जमा ही न कर पाए। इससे सबके लिए आसानी होगी। वहीं, सपा नेता विपक्ष राम गोविंद चौधरी ने कहा, जीएसटी को प्रवर समिति को भेजना चाहिए।
देश को नया आयाम देने वाला है जीएसटी
जीएसटी इन सबके समाधान का एक महत्वपूर्ण आधार है, जो देश को नया आयाम देने वाला है. जीएसटी आर्थिक सुधार के क्षेत्र में भी बड़ा ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने कहा कि मुझे यह देखकर खुशी हो रही है कि सरकार के विधायकों के साथ कांग्रेस के विधायक भी आए हैं और सपा के भी साथी आए हैं, लेकिन लाल टोपी नहीं दिखाई दे रही। 1 जुलाई के बाद उत्तर प्रदेश ऐसा 9वां राज्य बन जाएगा, जहां जीएसटी कानून लागू किया जा रहा है।