नई दिल्ली : सत्तर का दशक फैशन के दौर का सुनहरा दौर था. इस दौर में फैशन के क्षेत्र मे बहुत से प्रयोग हुए और कई सदाबहार फैशन ट्रेंड के रूप में जाने गये. अब 2017 में देश मे ही नहीं बल्कि विदेश मे भी फैशन का एक बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. ऐसा ही एक फैशन फोटोशूट रशियन मॉडल ने करवाया है. इस मॉडल ने कच्चे मीट की ड्रेस पहनकर 4 घण्टे तक फोटोज क्लीक करवाए है.
सेंट पिटसरबर्ग की रहने वाली यूलिया कानेवा इंस्टाग्राम पर काफी पॉपुलर है उन्होंने रॉ मीट वाले ड्रेस में ये फोटोशूट मैग्जिम इंटेरनेशनल मेंस मेगनीज के लिए करवाया है जिसे नाताल्या फदिवा ने डिजाइन किया था। यूलिया से पहले इस तरह की ड्रेस 2011 में लेडी गागा ने एमटीवी के एक शो के वक्त पहनी थी। जिसके बाद एनिमल्स लवर्स ने इस बात पर बहुत ही हंगामा मचाया था।
जी यूलिया का कहना है की इस ड्रेस को पहनने में उन्हें 1 घण्टे लगे थे उसके बाद 4 घण्टे तक फोटोशूट भी किया था। इस बीच मीट की बदबू से वे काफी परेशान थी। सांस लेना भी उनके लिए मुश्किल था शायद मीट डिकम्पोज होने लगा था। फोटोग्राफर ने कई फोटोज क्लिक किए लेकिन जब उन्हें जैसी फोटो चाहिए थी वो क्लिक हो गयी तो उन्होंने जाकर ड्रेस उतार दी। यूलिया ने रॉ मीट वाले ड्रेस में एक फोटो को इंस्टाग्राम पर भी अपलोड किया है।