देहरादून : उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के पदचिन्हों पर चलते दिखाई दे रहे हैं। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह सरकार ने राज्य की नौकरशाही में बड़ा फेरबदल किया है। गुरुवार रात सरकार ने 19 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। इस लिस्ट में पांच प्रमुख जिलों- देहरादून, नैनीताल, हरिद्वार, पौड़ी और टिहरी जैसे जिलों के जिलाधिकारी भी शामिल हैं।
रवीनाथ रामन जो देहरादून के डीएम थे, उन्हें वि ज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग में स्थानांतरित कर दिया गया है। हरिद्वार के प्रभारी डीएम एस. ए. मुरुगेसन को अब देहरादून का नया बनाया गया है। नैनीताल के डीएम दीपक रावत को उसी पद पर हरिद्वार में स्थानांतरित कर दिया गया है। टिहरी के डीएम इंदुधर बोडई की जगह सोनिका को पहाड़ी जिले की कमान दी गई है।
दीपेंद्र कुमार चौधरी नैनीताल के नए डीएम हैं। चंद्रशेखर भट्ट, जो पौड़ी के डीएम थे उन्हें शिक्षा विभाग में स्थानांतरित कर दिया गया है और उनके स्थान पर सुशील कुमार पौड़ी का नया डीएम बनाया गया है। आईएएस अधिकारी उमाकांत पनवर और मीनाक्षी सुंदरम को अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।