
लखनऊः यूपी विधानसभा चुनाव में वोट पाने के लिए प्रत्याशी पानी की तरह पैसा बहा रहे हैं। अब तक छापेमारी में भारी धनराशि बरामद होने से यह बात साबित होती है। जांच अभियान में अब तक कुल 119.36 करोड़ रुपये जब्त किए जा चुके हैं। ज्यादातार कार्रवाई खुफिया सूचनाओं के आधार पर हुई।
भारी मात्रा में शराब बरामद
रुपया ही नहीं अवैध शराब भी वोटरों को प्रभावित करने के लिए इस्तेमाल में लाया जा रहा है। अवैध शराब के मामले में मारे गए छापों में अब तक 61.88 करोड़ रुपये की लगभग 21.52 लाख लीटर शराब पकड़ी जा चुकी है। इसके अलावा अब तक 8.70 लाख लाइसेंसी हथियार जमा, 948 असलहों के लाइसेंस निरस्त किए जा चुके हैं।मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी.वेंकटेश ने बताया,"उप्र चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में पुलिस, आबकारी और उड़नदस्ते द्वारा चलाए गए अभियान में अब तक कुल 119.36 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं। इस प्रकार लाल, नीलीबत्ती, लाउडस्पीकर, अवैध मीटिंग, भाषण करने एवं मतदाता को प्रभावित करने तथा अन्य मामलों में अबतक कुल 74,589 मामलों में कार्रवाई करते हुए 4047 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है।