दिल्ली : यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने पार्टी हाईकमान को अपना इस्तीफ़ा सौपा है. माना जा रहा है कि राज बब्बर ने यूपी चुनाव में कांग्रेस-सपा गठबंधन की हार की वजह से ये इस्तीफ़ा दिया है. हालांकि पार्टी ने अब तक इस्तीफा मंज़ूर नहीं किया है.
गौरतलब है कि यूपी चुनाव से पहले ही राज बब्बर को यूपी कांग्रेस की ज़िम्मेदारी दी गई थी. लेकिन यूपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को केवल 7 सीटें ही मिली, जबकि गठबंध महज़ 54 सीटों पर सिमट कर रह गई.
यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा, ' मैं हार की ज़िम्मेदारी लेता हूं. मुझसे पार्टी ने यूपी चुनाव में जिस तरह की उम्मीद करते हुए ज़िम्मेदारी दी थी मैं उस स्तर पर काम नहीं कर पाया और मैं ये स्वीकार करता हूं.'
बता दें कि मंगलवार को ही कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने विधानसभा चुनावों के बाद कांग्रेस पार्टी की हार को स्वीकार करते हुए कहा, 'हम विपक्ष में है. ऐसे में उतार-चढ़ाव आते हैं और हमें उत्तर प्रदेश में थोड़े कमज़ोर हुए जिसे हम स्वीकार करते हैं.'
राहुल गांधी ने कहा कि, 'हमारी लड़ाई बीजेपी की विचारधारा के खिलाफ है. उन्होंने मणिपुर और गोवा में जो काम किया है हम उस विचारधारा के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं.'