नई दिल्ली : उत्तरप्रदेश में बीजेपी को इस बार रिकॉर्ड तोड़ बहुमत मिला है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ही चुनावी रैलियों का असर था कि बीजेपी यूपी में ये चमत्कार कर पायी। यूपी चुनाव के अपने घोषणा पत्र में बीजेपी ने किसानों की कर्ज माफ़ी का बड़ा वादा भी किया है।
फोटो : मनी भास्कर
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी रैली के दौरान किसानों से कहा था कि अगर उत्तरप्रदेश में भाजपा की सरकार बनी तो बीजेपी पहली ही कैबिनेट में छोटे और सीमान्त किसानों के कर्ज माफ़ कर देगी। एक रिपोर्ट के अनुसार यूपी में बीजेपी के इस वादे को पूरा करने के लिए 8400 करोड़ की आवश्यकता पड़ेगी।
एक संस्था द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट में कहा गया है कि उत्तरप्रदेश में प्रमुख बैंकों का 86 हजार करोड़ का एग्रिकल्चर लोन दिया है। इस लोन में से अभी किसानों पर 8400 करोड़ रुपए के एग्री लोन बकाया है।
बीजेपी द्वारा यूपी में किसानों का कर्ज माफ़ करने के वादे के बाद बीजेपी शासित राज्य महाराष्ट्र में भी किसानों की कर्जमाफी का मुद्दा उछल पड़ा है। गौरतलब है कि किसान आत्महत्या में महराष्ट्र अग्रणीय राज्यों में शामिल है।