नई दिल्ली : यूपी के लखीमपुर जिले में एक बार्बर अचानक से अरबपति हो गया. बाल काटकर परिवार चलाने वाले इस नाई के मोबाइल पर जैसे ही यह मैसेज आया कि उसके खाते में 99.99 रुपये जमा है. कुछ देर के लिए उसकी दुनिया ही बदल गयी. यही नहीं वह काम छोड़कर दुकान से बैंक पहुंचा और वहां लगे एटीएम से बैलेंस की जानकारी ली. जिससे भी खाते में जमा रकम की पुष्टि हुई.
100 करोड़ खाते में फिर भी काट रहा बाल
अब तो वह अपने आपको अरबपति ही समझ बैठा. लेकिन जैसे ही उसे ये ध्यान आया कि वह इस बात का जवाब कैसे देगा कि उसके खाते में अचानक से इतने पैसे कहां से आ गए, जिसको लेकर वह फिर उसे ढर्रे पर आ गया. लेकिन अब उसके घबराहट थी और वह आयकर विभाग की कार्रवाई को लेकर सदमे में था. लखीमपुर खीरी के सुंदरवल में हेयर कटिंग सैलून चलाने वाला दिलशाद के मोबाइल पर 99 करोड़, 99 लाख रुपए की रकम खाते में आने का मैसेज आ गया. मैसेज मिलने के बाद से बेहद चकित दिलशाद सबको बता रहा है कि किसी ने उसके खाते में पैसा डाल दिया है.
मोबाइल पर आये मैसेज को लेकर नाई परेशान
बैंक की तरफ से उसके मोबाइल में ऐसा मैसेज आया जिसने एक साथ उसे हैरान भी कर दिया और परेशान भी. एक अरब रुपए मिलने से पहले वह खुश हुआ मगर जब डीटेल देने का ख्याल आया तो होश उड़ गए. घटना जिला मुख्यालय से करीब 15 किमी दूर स्थित कस्बा सुंदरवल निवासी दिलशाद अली मेहंदी के साथ. 28 वर्षीय दिलशाद पेशे से नाई हैं. कम आय से ही वह परिवार का खर्च चलाता है. उसका खाता स्थानीय भारतीय स्टेट बैंक में है.
7 दिसंबर को बैंक से आया था मैसेज
7 दिसंबर को बैंक की ओर से आए एक एसएमएस ने उन्हें हैरान और परेशान कर दिया. दोपहर करीब 2 बजकर 6 मिनट पर मोबाइल पर एसएमएस आया. जब एसएमएस खोल कर देखा तो पता चला कि उसके खाते में 99 करोड़ 99 लाख 99 हजार 999 रुपए जमा हुए हैं. यह देख वह भौचक्के रह गए.
एटीम की पर्ची से हुआ जमा धनराशि का खुलासा
काम छोड़कर तुरंत एटीएम पहुंचा. वहां जब खाते की डिटेल निकाली तो वाकई खाते में इतना रुपया जमा होने का पता चला. गरीब युवक अपने एकाउंट में इतनी भारी भरकम रकम देखकर पहले तो खुश हुआ. मगर फिर जब बैंक इन्क्वायरी की याद आई तो वह परेशान हो गया. वह समझ नहीं पा रहा था कि आखिर उसके खाते में इतनी बड़ी रकम किसने भेजी. अब वह बैंक को कैसे बता पाएगा कि वह इतनी रकम कहां से और कैसे लाया.
नाई से क्या बोले बैंक मैनेजर ?
बैंक पहुंचा और मैनेजर को सारी जानकारी दी. उसने बताया कि जो पैसा जमा हुआ है. वह उसका नहीं है. बैंक मैनेजर से मदद मांगी. बैंक मैनेजर भी मैसेज देख चौंक गए और उन्होंने युवक को जांच बाद असली माजरा बताने का आश्वासन दिया. जांच के बाद मैनेजर ने युवक को इस संबंध में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह पैसा तकनीकी गड़बड़ी की वजह से उसके पास पहुंच गया है. उसके खाते में कोई भी पैसा जमा नहीं हुआ है. जल्द ही खाते में हुई इंट्री सुधार दी जाएगी. उन्होंने युवक को परेशान न होने की सलाह भी दी.
बैंक ने एकाउंट ही लॉक कर दिया
मैसेज आने के बाद जब दिलशाद ने एटीएम चेक किया और अपने खाते में इतनी भारी भरकम रकम जमा पाई तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. एटीएम से शपने कुछ रुपए निकालने की कोशिश की. मगर पता चला कि उसका बैंक एकाउंट ही लॉक कर दिया गया है.