नई दिल्ली : नोटंबदी के एलान के बाद कुछ लोगों के बैंक अकाउंट में अपने-आप रुपयों की बारिश सी हो रही है. अब इस फेहरिश्त में उत्तर प्रदेश की महिला कॉन्स्टेबल भी शामिल हो गई हैं. यहां मैनपुरी में एक महिला कॉन्स्टेबल के अकाउंट में अचानक करीब 100 करोड़ रुपए जमा हुए हैं. इस बात की जानकारी जैसे ही उसे हुई तो उसके होश उड़ गए. उसने तुरंत पीएम मोदी को फैक्स के जरिए इसकी सूचना दी.
क्या है पूरा मामला ?
यहां एक महिला कॉन्स्टेबल रेखा जब 14 दिसंबर को एटीएम से पैसे निकालने पहुंची. एटीएम से निकली रसीद में मौजूदा बेलेन्स 999997707.58 देखते ही उसके होश उड़ गए. मूलरूप से आगरा की रहने वाली महिला कॉन्स्टेबल का नाम रेखा राजोरिया है. यह एसपी द्वारा बनाई गई स्पेशल टीम दवंगई दमन दल में तैनात की गई है. इसका अकाउंट भी आगरा की एसबीआई बैंक में कई सालों पहले खोला गया था.
पीएम से की शिकायत
महिला सिपाही ने शुक्रवार को पूरे मामले की जानकारी एसपी सुनील कुमार सक्सेना को फोन द्वारा देते हुए एक शिकायती पत्र पीएम नरेंद्र मोदी को भी फैक्स द्वारा भेजी है. एसपी बाहर होने के कारण उनसे फोन द्वारा ही महिला सिपाही की बात हो सकी थी. अधिकारियो ने महिला सिपाही को आदेशित किया है क़ि वो आगरा स्थित बैंक में जाकर इस पूरे मामले की जानकारी बैंक मेनेजर को दे.