
लखनऊ : यूपी में शिक्षा के नाम पर अभिवावकों को लूटने वाले स्कूलों की अब शामत। इन स्कूलों को योगी सरकार ने सील करना शुरू कर दिया है। सबसे पहले कार्रवाई यूपी के बलरामपुर जिले में की गई है। जिले में बेसिक शिक्षा विभाग ने मनमानी फीस वसूल रहे बिना मान्यता प्राप्त स्कूलों पर अभियान चलाकर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बीएसए टीम ने जिले के सभी नौ शिक्षा क्षेत्रों में जांच अभियान में 105 स्कूलों को दोषी पाया है। इन सभी को नोटिस जारी कर तुरंत विद्यालय सील करने का आदेश दिया गया है। बीएसए टीम ने जिले में 105 स्कूलों को बिना मान्यता संचालित पाए जाने पर नोटिस दिया है।
जानिए किन स्कूलों को थमाया गया नोटिस ?
बलरामपुर विकास खंड :
रंजना देवी मेमोरियल, सूर्यभवन राव पब्लिक स्कूल, दयानंद सरस्वती विद्या मंदिर बाइपास फुलवरिया, रितुराज सिंह पब्लिक स्कूल, विवेकानंद प्राइमरी स्कूल मदरलैंड, जेपी कॉन्वेंट स्कूल, सरस्वती ज्ञान मंदिर गौरा चैराहा, एसआर मेमोरियल पब्लिक स्कूल, अर्ली सनराइज पब्लिक स्कूल, गायत्री शक्ति शिक्षण संस्थान।
पचपेड़वा विकास खंड :
एजूकेटिव पब्लिक स्कूल, सनराइज पब्लिक एकेडमी, ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल, अनीता माडर्न पब्लिक स्कूल, अमन मांटेसरी पब्लिक स्कूल, माता देवी पब्लिक स्कूल, सावित्री बाई फुले माडर्न स्कूल, बाबा हरिनाथ यादव संग्रामपुर, लक्ष्मी सरस्वती कॉन्वेंट, प्रकाश कॉन्वेंट, बाबा भीमराव अंबेडकर सोनबरसा, प्रवेश मांटेसरी स्कूल, बाबा भीमराव अंबेडकर आदमतारा, निषाद मांटेसरी स्कूल, सै.अब्दुल वहाब मांटेसरी स्कूल, सेंकेड मॉडल पब्लिक स्कूल, लिटिल एंजिन पब्लिक स्कूल, मातेश्वरी पब्लिक स्कूल, श्रीदत्तगंज विकास खंड में सनराइज पब्लिक स्कूल, बलरामपुर पब्लिक स्कूल, जेपी वर्मा पब्लिक स्कूल, सरयू मांटेसरी पब्लिक स्कूल, भगौती आदर्श लघु मा.वि, ललिता माडर्न पब्लिक स्कूल, आरएस इंडियन पब्लिक स्कूल, न्यू माडर्न पब्लिक स्कूल, स्वामी विवेकानंद स्मारक स्कूल, एमजे पब्लिक स्कूल, न्यू नेशनल माडर्न स्कूल।
रेहरा बाजार विकास खंड :
एमपी माडर्न स्कूल, प्रज्ञा विद्यापीठ, यशोदा देवी फूलमती कॉन्वेंट स्कूल, जीपीआरके मांटेसरी स्कूल, सरस्वती ज्ञान मंदिर बरगदवा जुवारा, संतराम जगप्रसाद शिक्षण संस्थान, भारतीय उ.मा.वि. भरजोतिया, पुष्पा देवी माडर्न पब्लिक स्कूल, सरयू प्रसाद पांडेय इंटर कालेज रतनपुर, रामबल यादव माडर्न शिक्षण संस्थान, केएन एजूकेशनल सोसाइटी, एलडी माडर्न पब्लिक स्कूल, एमएल मौर्य पब्लिक स्कूल, माडर्न पब्लिक स्कूल, सेंट जोसेफ स्कूल नया नगर, सेंट जोसेफ बनघुसरा, गैड़ास बुजुर्ग में स्वामी विवेकानंद प्रा.वि, लार्ड बुद्धा एस अकेडमी, ब्लूमिंग बड्स सीनियर सेंकेड्री स्कूल कैम्पस महुआ बाजार, रामतीरथ मौर्या शिक्षण संस्थान, न्यू लाइट पब्लिक स्कूल, एमएचएए पब्लिक स्कूल, त्रिलोक नरायण तिवारी शिक्षण संस्थान, आरके कॅरियर कॉन्वेंटए चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल, एसजेएम कॉन्वेंट स्कूल संचालित हैं। दिनेश पब्लिक स्कूल, इकरा पब्लिक स्कूल, जेएनपी पब्लिक स्कूल, नेशनल चिल्ड्रेन एकेडमी, त्रिभुवन शिक्षण संस्थान, ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल, प्रकाश एजूकेशनल एकेडमी, गायत्री शिक्षण संस्थान, स्व. द्वारिका प्रसाद पब्लिक एजूकेशनल सोसाइटी, जगदेश प्रसाद एवं राधारानी स्कूल, न्यू इंडिन पब्लिक स्कूल, लार्ड बुद्धस पब्लिक स्कूल, सिंटी मांटेसरी स्कूल भोजपुर चैराहा, न्यू आदर्श पब्लिक स्कूल, महमूद पब्लिक स्कूल रतनपुर, सेंट जीसस पब्लिक स्कूल बनगाई, अलहुदा सायरा पब्लिक स्कूल कॉन्वेंट स्कूल संचालित हैं।
उतरौला विकास खंड :
ग्रीन इंग्लिश मीडिएट स्कूल ऑफ इंडिया, अजीमुल्ला मेमोरियल स्कूल, नेशनल कॉन्वेंट पब्लिक स्कूल, नाजमा हुसैन खान मेमोरियल एजव, एसोए फातिमा पब्लिक स्कूल, किशुन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सरदार पटेल पब्लिक स्कूल, पैराडाइज पब्लिक स्कूल, सीएस आइडियल पब्लिक स्कूल, अलहबीब पब्लिक स्कूल, स्व. रामदुलारी स्मारक शिक्षक संस्थान, एम ग्लोरियस पब्लिक स्कूल, माडर्न पब्लिक स्कूल, एम आलम मांटेसरी स्कूल, माडर्न चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल, ब्राइट फ्यूचर पब्लिक स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर मटियरिया कर्मा, सरस्वती शिशु मंदिर महुवाधनी, एजीएम एकाडमी, बीपीएसआर एकाडमी उतरौला फर्जी स्कूल के रूप में संचालित मिले हैं। बीएसए रमेश यादव ने इन सभी स्कूलों को नोटिस देकर अविलंब विद्यालय संचालन बंद करने का आदेश दिया है।