लखनऊ : यूपी में सीएम योगी ने सूबे के नौकरशाही पर हमला क्या बोला ? विपक्ष अफसरों के बचाव में खड़ा हो गया. आलम यह है कि अल्पसंख्यकों की राजनीति करने वाले सपा नेता आज़म खान और विधानसभा में नेता विरोधी दल रामगोविंद चौधरी ने सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ का मजाक उड़ाते हुए उन पर तंज कसा. इन दोनों नेताओं ने विधान भवन में योगी आदित्यनाथ के बयानों का जमकर मजाक उड़ाया.
योगी अपनी नकामी का ठीकरा दूसरों के माथे पर फोड़ते हैं
आजम खान ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेहद घटिया शोहरत पाने को अपनी नाकामी का ठीकरा रोज ही किसी के माथे पर फोड़ देते हैं. उन्होंने कहा कि सीएम योगी शोहरत पाने की खातिर कहीं पर भी हल्की बात ना करें. विधानभवन के सेंट्रल हाल में विपक्षी नेताओं के साथ आजम खां भी मौजूद थे. इस मौके पर उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अपनी प्रतिक्रिया दी. आजम खान ने विधान भवन में सीएम योगी आदित्यनाथ के भाषण पर अपना तंज कसा.
बड़ी परीक्षा पास करने के बाद अफसर पद पर आसीन होता है
विधान सभा में नेता विरोधी दल राम गोविंद चौधरी ने भी आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयानों पर तंज कसा. दरअसल मुख्यमंत्री ने कल लखनऊ में एक कार्यक्रम में नौकरशाही पर करारा हमला बोला था. जिसके चलते सीएम योगी ने अफसरों को नाकारा कहा था. आज उसी पर रामगोविंद चौधरी ने अपनी प्रतिक्रिया दी.चौधरी ने कहा कि नाकारा कहने से अफसरों का मनोबल गिरता है. अफसर बड़ी परीक्षा पास करने के बाद जिम्मेदार पद पर आसीन होता है.
अफसरों का गिरता है मनोबल
मुख्यमंत्री के इस तरह के बयान से आईएएस तथा आईपीएस अफसरों का मनोबल गिरता है. उनको किसी भी काम में प्रोत्साहन की जरुरत होती है.प्रोत्साहन मिलने से वह किसी भी काम को पूरे जोश के साथ अंजाम देते हैं. जिसका लाभ हम सभी को भी मिलता है. हतोत्साहित करने से उनका मनोबल गिरता है. उन्होंने कहा कि इन्हीं अफसरों के साथ हमने सरकार चलायी है.