लखनऊ : उत्तर प्रदेश में जहाँ प्रशासनिक अधिकारी अपने वातानुकूलित कक्ष में बैठकर फरयादियों की फरियाद सुनते है, वहीं केन्द्रीय राज्य मन्त्री संजीव बालियान ने शनिवार को मुज़फ्फरनगर में प्रचंड गर्मी और चिलचिलाती धूप में अपना दरबार लगाकर एक-एक कर फरियादियो की गुहार सुनते नजर आये. पसीने से परेशान होने के बावजूद मन्त्री जी कई घण्टे पीड़ितों की समस्याए सुनते रहे . मन्त्री संजीव बालियान का कहना है कि VIP कल्चर को खत्म करने के लिए नेताओ को ज़मीन पर आकर लोगो की समस्याए हल करनी होगी.
खुले आसमान के नीचे लगाई जनता दरबार
दरअसल मामला मुज़फ्फरनगर के सिचाई विभाग के डाक बंगले का है जहाँ आज केंद्रीय राज्य मन्त्री संजीव बालियान भरी दोपहर में अपना एयर कंडीशनर कक्ष छोड़कर खुले आसमान के नीचे लोगो की समस्याए सुनने के लिए दरबार में आ पहुंचे. उन्होंने एक-एक कर फरयाद लेकर पहुंचे लोगों की समस्याओ को सुना और समझा. मन्त्री संजीव बालियान ने बताया की समस्या अंदर बैठ कर सुनुँगा तो मुझे लगता है एक हफ्ता लग जायेगा दिन और रात यही रहना पड़ेगा. जब ये लोग बाहर खड़े रहेंगे और मैं अंदर ऐसी में बैठूंगा तो इनके कलेजे पर क्या बीतेगी, मंत्रीजी तो अंदर ऐसी में बैठे और हम बाहर खड़े है.
वीआईपी कल्चर बिलकुल खत्म
उन्होंने कहा अब ऐसी का तो एक ही कमरा है अब इतने लोग एक कमरे में नहीं आ सकते है| संजीव बालियान ने कहा ऐसी का कमरा भी इनकी वजे से मिला है वर्ना इस गेस्ट हाउस में मुझे कौन आने देता. उन्होंने कहा की वीआईपी कल्चर बिलकुल खत्म हो चुका है. इसमें कोई शक नहीं जो थोड़ी बहुत बचा है वह भी जल्दी खत्म हो जाएगा.