लखनऊ : केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि अगर यूपी में हमारी पार्टी कि सरकार बनी तो केंद्र और राज्य की सरकार मिलकर उत्तर प्रदेश में विकास की गंगा बहा देंगे. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के शासन में सरकार ने अपने इंफ्रास्ट्रक्चर का इतना बजट रखा है जितना कि यूपीए सरकार का बजट भी नहीं था. उन्होंने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य साल 2018 तक देश के गांव - गांव तक बिजली पहुँचाना है. इसके साथ पानी 2019 तक सभी गांवों तक पानी और मुख्यमार्गों से ग्रामीण सड़कों को जोड़ने का है.
साल 2022 तक हर गांव में होंगे पक्के घर
वित्तमंत्री अरुण जेटली मंगलवार को लखनऊ के बीजेपी प्रदेश कार्यालय में एक पत्रकार सम्मलेन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि साल 2022 तक देश के हर गरीब व्यक्ति को कच्चे घरों कि बजाय पक्के माकन मुहैया करा दिए जायेंगे. उन्होंने कहा कि पीएम इस दिशा में कार्य कर रहे हैं, जिससे देश को बेहतर बनाया जा सके. उन्होंने नोटबंदी के बाद चालू हुई कैशलेस योजना को लाभकारी बताया .
महिलाओं की सुरक्षा का विशेष ध्यान
एक सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जो विपक्षी दल बीजेपी को यूपी में तीसरे नंबर की पार्टी बता रहे हैं कुछ रोज और रुक जाएं. उनकी बोलती बन्द हो जाएगी. उन्होंने कहा कि सपा -कांग्रेस, बसपा को बीजेपी ने बहुत पीछे छोड़ दिया है, लेकिन जो लोग ये हवा बना रहे हैं कि यूपी में बीजेपी की सरकार नहीं बनेगी. चुनाव के नतीजे आने के बाद उनकी बोलती जरूर बन्द हो जाएगी. उन्होंने कहा कि अगर राज्य में उनकी सरकार बनती है तो महिलाओं की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जायेगा.