नई दिल्लीः जिस रास्ते से हर रोज पाकिस्तानी आतंकी भारतीय सीमा में घुसते थे, उसका पता आखिरकार चल गया। भारत-पाक के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ ने सुरंग का पता लगाया है। सांबा के रामगढ़ सेक्टर में 20 मीटर लंबी और ढाई फीट चौड़ी यह सुरंग इंटरनेशनल बॉर्डर के फेन्स के पास मिली है.
पाकिस्तानी रेंजर्स ने बनाई सुरंग
बीएसएफ अफसरों का कहना है कि यह सुरंग कुछ ही दिनों पहले तैयार हुई मालूम होती है। बीएसएफ की विजिलेंस टीम ने इलाके की निगरानी के दौरान इस सुरंग को ढूंढ़ निकाला। अफसरों के मुताबिक पाकिस्तानी रेंजर्स आतंकियों की घुसपैठ के लिए ऐसी सुरंग बनाने में आतंकियों की मदद कर रहे हैं। दरअसल बहुत पहले से खुफिया रिपोर्ट इस ओर भी इशारा कर रही हैं कि आतंकी सुरंगों से भारतीय सीमा में घुस रहे हैं। अब जाकर उस सुरंग का पता चल सका।