नई दिल्ली : बसपा के राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने बुधवार को आयोजित सभा में कहा कि नरेंद्र मोदी देश के रोने वाले प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने अपने चुनावी घोषणा पत्र में किए गए वादों पर अमल नहीं किया है। सपा पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि सीएम अखिलेश यादव के दागदार हो चुके दामन को छिपाने के लिए बाप-बेटों ने आपस में विवाद का नाटक किया है।
मोदी ने 80 करोड़ की कीमत के कपड़े पहने
बिलारी में नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद अब तक सात बार रोए हैं, उन्होंने प्रधानमंत्री बनने के बाद अब तक 80 करोड़ की कीमत के कपड़े पहन डाले। अच्छे दिन लाने का वादा झूठा साबित हुआ। महंगाई और बेरोजगारी दूर करने को कोई कदम नहीं उठाया। केंद्र में अपनी विफलता छिपाने को अब भाजपा घर वापसी, लव जिहाद, गौरक्षा, नोटबंदी के मुद्दे उठा रही है।
सपा ने भाजपा से मिलकर दंगे कराये
उन्होंने कहा कि सपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र के मुताबिक मुस्लिमों के हित के लिए सच्चर कमेटी की रिपोर्ट को लागू नहीं कराया। सपा ने भाजपा से मिलकर यूपी में 400 से ज्यादा दंगे कराए। गांव के गांव उजाड़ने वाले निर्दलीय विधायक राजा भैया को प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया।
मोदी को देना होगा जवाब
उधर कुंदरकी में आयोजित सभा में बसपा के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि नोटबंदी से 200 लोगों ने जान गंवाई हैं, जिनकी मौत का जवाब प्रधानमंत्री को देना होगा। उन्होंने प्रदेश की सपा सरकार को मुस्लिम विरोधी बताते हुए कहा कि चुनाव में किया मुसलमानों को 18 प्रतिशत आरक्षण को अब सरकार भूल गई है। वहीं कांग्रेस पार्टी को डूबता हुआ जहाज बताया है।