नई दिल्ली : यूपी में चाचा शिवपाल और भतीजे सीएम अखिलेश में खिंची तलवारे एक बार फिर पार्टी के टिकट बंटवारे को लेकर सामने दिखाई दे रही हैं. जिसके चलते अखिलेश यादव ने सोमवार को मुलायम के पास 403 कैंडिडेट्स की लिस्ट भेजी. इसके बाद सपा सुप्रीमो मुलायम के बंगले और ऑफिस पर अचानक हलचल बढ़ गई.
मुलायम ने शिवपाल को कराया इंतजार
सूत्रों के मुताबिक कैंडिडेट्स के फोन शिवपाल के पास आने लगे. बात बढ़ी तो शिवपाल दोपहर 2 बजे मुलायम से मिलने पहुंचे. सूत्रों के मुताबिक मुलायम ने शिवपाल को एक घंटा इंतजार कराया. जब मुलाकात हुई तो महज 10 मिनट ही चली. मुलायम ने शिकायती लहजे में शिवपाल से पूछा- ये विधायक और कैंडिडेट मेरे बंगले के चक्कर क्यों काट रहे हैं? हैरानी की बात ये है कि शिवपाल मुलायम से मुलाकात का इंतजार करते रहे लेकिन मुलायम मीडिया और बाकी लोगों से मिलते रहे. बताया जाता है कि इस बीच बाहुबली अतीक अहमद भी पहुंचे, लेकिन मुलायम ने उन्हें मिलने के लिए मंगलवार को 12 बजे का वक्त दिया.
मुलायम न्योता देकर नहीं पहुंचे
सूत्रों की मानें तो मुलायम ने शिवपाल से ये भी पूछा कि ये विधायक और कैंडिडेट उनके बंगले के चक्कर क्यों काट रहे हैं? अखिलेश ने जो लिस्ट मुलायम को सौंपी, उस पर भी चर्चा हुई. जानकर लोग बताते हैं कि मुलायम ने शिवपाल से कहा कि सभी को पार्टी ऑफिस बुलाओ. वह भी वही आएंगे.10 मिनट की मुलाकात के बाद शिवपाल तो वहां से निकल गए, लेकिन मुलायम पार्टी ऑफिस नहीं पहुंचे. बाद में शिवपाल ने कहा- सबकी सहमति से टिकट बंटवारा किया जाएगा.
शिवपाल-अखिलेश में जारी है जंग
सूत्रों के मुताबिक अक्टूबर महीने में हुई सपा की पारिवारिक कलह जो दब गई थी, वो टिकट के बंटवारे के मुद्दे के बाद एक बार फिर सतह पर आ गई है. दरअसल शिवपाल यादव चाहते हैं कि मुलायम उनकी बात मानें. अखिलेश यादव भी यही चाहते हैं. अखिलेश चाहते हैं कि खराब इमेज वाले नेताओं को टिकट ना दिए जाएं.